नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सॉउथ कोरिया विमान हादसे में 181 में से 179 लोगों की मौत, एयरलाइन सीईओ ने मांगी माफ़ी, सामने आई ये वजह

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को लैंडिंग करते समय एक विमान रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से 179 लोगों की मौत हो गई है।
01:43 PM Dec 29, 2024 IST | Vyom Tiwari

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (muan international airport) पर एक विमान रनवे से फिसल गया। इस दुर्घटना में 179 लोगों की मौत हो चुकी है बता दें विमान में 181 लोग सवार थे। बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहा जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। जब यह विमान दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, तब रनवे पर फिसलकर एक दीवार से टकरा गया। इस टक्कर के बाद विमान में आग लग गई।

रनवे पर फिसला विमान 

कोरिया टाइम्स के अनुसार, जेजू एयर की फ्लाइट में 173 कोरियाई यात्री, दो थाई यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। यह फ्लाइट थाईलैंड से सुबह 1:30 बजे उड़ी थी और सुबह 8:30 बजे जेजू एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली थी।

सूचना के मुताबिक, विमान ने पहले लैंडिंग करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद विमान एयरपोर्ट के आस-पास चक्कर लगाने लगा और फिर से लैंड करने की कोशिश की। इस बार विमान रनवे पर फिसल गया और आखिरकार रनवे के अंत में एक दीवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दुर्घटना के 43 मिनट बाद आग को बुझाया गया।

पक्षियों के टकराने की वजह से हुआ हादसा 

'केबीएस वर्ल्ड' के अनुसार, कोरिया एयरपोर्ट कॉर्पोरेशन और दक्षिण जिओला स्टेट के फायरब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह 9:07 बजे, थाईलैंड से आ रही जाजू एयर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। इस फ्लाइट में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, और उसी दौरान हादसा हुआ।  यह भी माना जा रहा है कि संभवत: दुर्घटना पक्षियों के टकराने की वजह से हुई, जिस कारण से लैंडिंग के वक्त गियर में तकनीकी खराबी आ गई।

विमान से दो लोगों को जीवित निकला गया 

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, जेजू एयरलाइंस (jeju air flight crash) का एक विमान थाईलैंड से लौट रहा था। विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक दो लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। उनमें एक यात्री और एक चालक दल का मेंबर है। यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला जा रहा है।

जेजू एयरलाइन के सीईओ ने जताया दुख 

जेजू एयरलाइन ने दक्षिण कोरिया के विमान हादसे पर दुख जताया है। कंपनी के सीईओ किम ई-बे ने इस हादसे के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि विमान में कोई तकनीकी खराबी के संकेत नहीं मिले थे। जेजू एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कंपनी ने कहा, ‘हम इस घटना से प्रभावित सभी लोगों से दिल से माफी मांगते हैं। हमें इस हादसे का गहरा अफसोस है और हम इस स्थिति को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’

चश्मदीदों की जुबानी 

हवाई अड्डे के पास किराए के मकान में रहने वाले 41 साल के जे-योंग ने बताया कि दुर्घटना से पहले उन्होंने विमान के एक पंख में आग लगती हुई देखी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार को बता रहा था कि विमान में कुछ गड़बड़ है, तभी अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई।’

एक और चश्मदीद ने बताया कि जब हादसा हुआ, वह हवाई अड्डे से 4.5 किलोमीटर दूर चल रहा था। उसने कहा, ‘मैंने विमान को उतरते हुए देखा और सोचा कि यह सुरक्षित उतरने वाला है, लेकिन फिर अचानक एक तेज़ रोशनी चमकी और एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद हवा में धुआं फैलने लगा और फिर कई और विस्फोट सुनाई दिए।’

70 साल के गवाब किम योंग-चेओल ने बताया कि विमान पहली कोशिश में लैंड नहीं कर पाया और दुर्घटना से पहले उसने एक और चक्कर लगाया। किम ने याद करते हुए कहा कि दुर्घटना के लगभग पांच मिनट पहले उसने दो बार ‘धातु के खरोंचने’ की आवाज सुनी थी।

हाल ही में कजाकिस्तान में विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 विमान बाकू से रूस के चेचेन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था। लेकिन ग्रोज्नी में घने कोहरे की वजह से विमान उतर नहीं सका। इसके बाद विमान कैस्पियन सागर की ओर बढ़ा, लेकिन वह अपना रास्ता भटक गया। कुछ समय बाद, विमान अकताऊ शहर के पास सागर के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान में सवार सभी 29 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
179 dead plane crashaviation accident South Koreaaviation safety issuesboeingcrash due to bird strikeflight accident firejeju airJeju Air flight accidentJeju Air flight crashJeju Airlines accidentkoreakorea plane crash newsKorean Airlines plane crashMuan accident newsmuan airportMuan airport crashmuan international airportPlane Crashplane crash 2024plane slips off runwaySouth koreaSouth Korea aviation accidentSouth Korea crash newssouth korea flightSouth Korea Plane Crashsouth korea plane crash newssouth korean plane crashstudio.youtube.com

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article