फिर से फिलीपींस के ज्वालामुखी कनलाओन ने उगला लावा, 87000 लोगों को किया गया विस्थापित, देखे VIDEO
Philippines Volcano Eruption: फिलीपींस के कनलाओन ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसके बाद आसमान में राख का गुबार कई हजार मीटर तक फैल गया। प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है, और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार, इस विस्फोट के कारण लगभग 87,000 लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
पहले भी फट चुका है यह ज्वालामुखी
कनलाओन ज्वालामुखी (Canlaon volcano) नेग्रोस द्वीप पर स्थित है, जो समुद्र तल से 2,400 मीटर (लगभग 8,000 फीट) की ऊंचाई पर है। यह फिलीपींस के 24 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। इस ज्वालामुखी में पहले कई बार विस्फोट हो चुके हैं, और इसके आसपास बसे गांवों के लिए यह हमेशा एक खतरे का संकेत रहा है।
जून में भी फटा था कनलाओन
फिलीपींस (Philippines) के इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है। संस्थान ने बताया है कि ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो चुका है, जो आगे और बड़े विस्फोटों में बदल सकता है। कनलाओन ज्वालामुखी आखिरी बार इस साल जून में फटा था। यह ज्वालामुखी नीग्रोस द्वीप पर नीग्रोस ओरिएंटल और नीग्रोस ऑक्सिडेंटल प्रांतों में फैला हुआ है और देश के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है।
देखें पूरा वीडियो
'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है फिलीपींस
दरअसल, 'रिंग ऑफ फायर' (Ring Of Fire) प्रशांत महासागर के चारों ओर स्थित एक ऐसा क्षेत्र है जो भूकंप और एक्टिव वोल्केनो के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र का भूभाग लगभग 40000 किलोमीटर में फैला हुआ है, और इनमे दुनिया के 75% भूकंप आते है इसके साथ ही 90% ज्वालामुखी विस्फोट भी यहीं होते हैं। रिंग ऑफ फायर के देशों में जापान, फिलीपींस, इंडोनेशिया, चिली और अमेरिका के पश्चिमी तट शामिल हैं। इतने सारे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट की घटनाओं के कारण इन देशों पर खतरा हमेशा बना रहता है।
फिलीपींस (Philippines) देश जो प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है, भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए बेहद संवेदनशील देश है। यहां करीब 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें कनलाओन भी शामिल है। इस क्षेत्र में अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप होते रहते हैं। जो की वहां के नागरिकों के लिए बड़ा खतरा बने रहते है।
यह भी पढ़े:
• ‘ULLAS’ स्कीम बानी हर्षोल्लास का कारण, ग्रामीण महिलाओं की साक्षरता दर में ऊंची छलांग, जयंत चौधरी ने दी
• Haj Yatra 2025: कितने लोग कर सकेंगे इस साल की हज यात्रा ? भारत सरकार ने दी जानकारी
• संसद में धधकता रहा जॉर्ज सोरोस का मामला, राहुल और सोनिया को घेरने की BJP की कोशिश ....... जानिए संसद के अंदर की पूरी कहानी!