नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन,120 लोग फंसे, सैनिकों और BLA के बीच मुठभेड़ जारी

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक कर 120 सैनिकों को बंधक बनाया, सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी।
05:18 PM Mar 11, 2025 IST | Rohit Agrawal

Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा आतंकी हमला कर पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। बता दें कि इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे, जिनमें 140 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे। आतंकी संगठन ने आम नागरिकों को छोड़ दिया, लेकिन 120 सैनिकों को बंधक बना लिया। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें अब तक 6 सैनिक मारे गए हैं। इस हमले से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, और सेना पर एक और बड़ी चुनौती आ गई है।

कैसे हाईजैक हुई ट्रेन?

BLA ने इस हमले को एक सुनियोजित ऑपरेशन बताया है। आतंकियों ने पहले मशकफ, धादर और बोलन के बीच रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट किया, जिससे ट्रेन अचानक रुक गई। जैसे ही ट्रेन रुकी, आतंकियों ने चारों ओर से घेर लिया और पूरी ट्रेन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की पहचान की और सिर्फ सेना से जुड़े लोगों को ही निशाना बनाया। आतंकियों ने ट्रेन के आम यात्रियों को बाहर जाने दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना, पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के जवानों को बंधक बना लिया।

BLA की धमकी – 120 सैनिकों की जान खतरे में

BLA के प्रवक्ता जियंद बलूच ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तान सरकार और सेना को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना ने किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई की, तो वे सभी 120 सैनिकों को मौत के घाट उतार देंगे। BLA ने इसे अपनी आजादी की लड़ाई का एक अहम कदम बताया और कहा कि वे पाकिस्तान सरकार और सेना के अत्याचारों का जवाब इसी तरह देंगे।

पाकिस्तानी सेना की कार्यवाही

हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को घेरने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआत में ग्राउंड फोर्सेज को भेजा गया, लेकिन जैसे ही सेना आगे बढ़ी, आतंकियों ने तगड़ा प्रतिरोध किया। मुठभेड़ में अब तक 6 सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हालात बिगड़ते देख सेना ने हवाई हमले शुरू कर दिए और हेलीकॉप्टर व फाइटर जेट इलाके में भेजे गए। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।

पाकिस्तानी सेना के सामने चुनौतियां

बंधकों में पाकिस्तानी सेना, ATF, ISI और पुलिस के जवान शामिल हैं, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। BLA ने साफ किया है कि वे इन सैनिकों को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं। इस स्थिति ने पाकिस्तान सरकार और सेना के सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।

पाकिस्तान में बढ़ती अस्थिरता और बलूचिस्तान संघर्ष

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका है, क्योंकि देश पहले से ही राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। बलूचिस्तान में अलगाववादी संघर्ष लंबे समय से जारी है, और हाल के वर्षों में BLA के हमले लगातार बढ़े हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ते गुस्से और बलूच आंदोलन के आक्रामक होने के कारण यह संघर्ष और भी गहरा हो सकता है। वहीं इस हमले ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और सेना की कमजोरी को उजागर कर दिया है। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार इस संकट से कैसे निपटती है और क्या वह बंधकों को सुरक्षित छुड़ा पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

विदेशियों के लिए भारत में एंट्री होगी मुश्किल? जानिए इमिग्रेशन बिल की पूरी ABCD

वक्फ़ बिल के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे मुसलमान, CAA-NRC जैसे आंदोलन की बन रही भूमिका?

Tags :
Baloch Liberation ArmyBLA AttackHostage CrisisPakistanPakistan armyterrorismTrain Hijack

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article