नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान बोल रहा झूठ? BLA ने किया सभी 214 पाकिस्तानी सेना और ISI के बंधकों को मारने का किया दवा

बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के 214 जवानों को मार डाला। पाकिस्तान ने ऑपरेशन खत्म होने का दावा किया, लेकिन BLA ने इसे झूठ बताया।
10:19 AM Mar 15, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक को हुए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आई है। पाकिस्तान सेना ने एक दिन पहले दावा किया था कि ऑपरेशन खत्म हो गया है और सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है। लेकिन अब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने चौंकाने वाला दावा किया है।

BLA के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तानी सेना के बंधक बनाए गए 214 जवानों को मार दिया है। संगठन ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना की जिद की वजह से इन सैनिकों की जान गई। BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि उनकी तरफ से पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। इसी के चलते सभी बंधकों को मार दिया गया।

वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि ऑपरेशन दो दिन पहले ही पूरा हो चुका था। अब सच क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है।

पाकिस्तानी सेना ने क्या किया दावा?

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को फिर से कहा कि उनका ऑपरेशन पूरा हो गया है और सभी विद्रोही मारे जा चुके हैं। सेना के प्रवक्ता (DG ISPR) ने एक वीडियो जारी कर बताया कि किस तरह से बंधकों को छुड़ाया गया। सेना के मुताबिक, कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री भी शामिल थे।

पाकिस्तान ने नया दावा करते हुए कहा कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सेना और अर्धसैनिक बल के जवान थे। इस अभियान में फ्रंटियर कोर (FC) के 5 जवानों की मौत हो गई, जबकि BLA ने 4 जवानों को मार दिया और एक जवान ऑपरेशन के दौरान मारा गया।

सभी 214 बंधकों की हत्या कर दी गई

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का समय दिया था ताकि वे युद्धबंदियों की अदला-बदली पर बातचीत कर सकें और अपने सैनिकों की जान बचा सकें। यह पाक सेना के लिए आखिरी मौका था। लेकिन, पाकिस्तान ने अपनी जिद और सैन्य घमंड के चलते इस पर गंभीर बातचीत नहीं की और हालात को नजरअंदाज कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि सभी 214 बंधकों की हत्या कर दी गई।

BLA ने अपने बयान में क्या कहा?

पाकिस्तान सरकार ने पहले कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और इसका एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें तीन जगहों पर हमले और कुछ सैनिक जाते हुए दिख रहे थे। सरकार का दावा था कि सभी 33 आतंकी मारे गए हैं और 22 बंधकों की मौत हुई है। साथ ही, यह भी कहा गया था कि सभी सैनिक सुरक्षित हैं। लेकिन अब BLA ने पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताया है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि असली सच्चाई क्या है और कौन सच बोल रहा है।

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तान के दावे और हकीकत  

पाकिस्तान ने कहा कि उसने 36 घंटे में ऑपरेशन खत्म कर दिया, लेकिन BLA का दावा है कि लड़ाई अब भी जारी है। पाकिस्तान ने 354 बंधकों को बचाने का दावा किया, जबकि BLA का कहना है कि उसने आम नागरिकों को युद्ध के नियमों और इंसानियत के आधार पर खुद ही रिहा कर दिया।

इसके अलावा, पाकिस्तान ने कहा कि उसने BLA के 33 लड़ाकों को मार गिराया, लेकिन BLA ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि हमारे सिर्फ 12 लड़ाके शहीद हुए हैं।

असल में, पाकिस्तान के दावे और हकीकत में हमेशा अंतर होता है। इस बार भी उसकी कहानी में कई झूठ नजर आ रहे हैं। जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में पाकिस्तान जो कह रहा है और ज़मीनी सच्चाई, दोनों में बड़ा फर्क है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Balochistan warBLA claimsBLA vs Pakistan armyBLA का दावाBLA बनाम पाक सेनाhostage rescue PakistanJafar Express attackPakistan Army casualtiesPakistan military operationPakistan Train Hijackजाफर एक्सप्रेस हमलापाक सेना हताहतपाकिस्तान ट्रेन हाईजैकपाकिस्तान बंधक बचावपाकिस्तान मिलिट्री ऑपरेशनबलूचिस्तान युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article