नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

पाकिस्तान का बड़ा हमला! अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, कई गांव तबाह

अफगानिस्तान के पक्तिया और खोस्त प्रांतों में हवाई हमलों की खबर आई है। इसके अलावा, नंगरहार के लालपुर जिले में अफगान तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर झड़प हो गई।
08:06 AM Feb 17, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान ने रविवार रात अफगानिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 8 बजे पक्तिका, बरमल और उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके में ये हमला किया गया। इसके अलावा, पक्तिया और खोस्त प्रांत में भी एयर स्ट्राइक की खबर है।

इसी दौरान, अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के लालपुर जिले में अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच झड़प हो गई। पाकिस्तानी सेना सीमा के दोनों ओर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बना रही है।

पहले भी की थी एयर स्ट्राइक

पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ी एयर स्ट्राइक की थी। यह हमला पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हुआ था, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 46 लोगों की मौत हो गई थी।

कई गावों पर की बमबारी 

अफगानिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में अफगानिस्तान के कई गांवों को निशाना बनाया गया। मीडिया खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में बमबारी की है।

आतंकवादियों को शरण देने का आरोप

पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इन हवाई हमलों से भारी तबाही हुई है। हाल के महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान इन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।

 

यह भी पढ़े:

भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली-NCR, कई सेकेंड तक डोलती रही धरती

Tags :
Afghanistan Pakistan border clashPak-Afghan tensionsPakistan airstrike AfghanistanPakistan bombing AfghanistanPakistan vs TalibanTaliban Pakistan conflictTTP attack Pakistanअफगानिस्तान में बमबारीतालिबान पाकिस्तान झड़पपाकिस्तान तालिबान विवादपाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमलापाकिस्तानी सेना एयर स्ट्राइक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article