पाकिस्तान का कबूलनामा: 30 साल से आतंक को पाल रहा है मुल्क, खुद मानी गंदी सच्चाई
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 मासूमों की जान लेने वाले इस नृशंस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। लेकिन इस बार पाकिस्तान की तरफ से आया बयान खुद उसके लिए गले की फांस बन गया है।
पाकिस्तानी मंत्री का कबूलनामा: "तीन दशक से कर रहे गंदा काम"
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो बयान दिया, उसने एक बार फिर पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दुनिया के सामने उजागर कर दिया। ब्रिटिश पत्रकार यलदा हकीम को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया है, तो उन्होंने जो जवाब दिया, वह चौंकाने वाला था। उन्होंने साफ कहा, "हां, हम अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए पिछले 30 साल से यह गंदा काम कर रहे हैं।"
भारत के दावे को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन
भारत लगातार वैश्विक मंचों पर यह बात उठाता रहा है कि पाकिस्तान आतंकियों की शरणस्थली है और वहां की सरकार खुद उन्हें पाल-पोस कर सीमा पार भेजती है। अब ख्वाजा आसिफ के बयान ने भारत के इस स्टैंड को मजबूती दी है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आसिफ ने इसका ठीकरा अमेरिका और पश्चिमी देशों पर फोड़ते हुए कहा कि ये सब उनके निर्देश पर हुआ।
"लश्कर पाकिस्तान में नहीं है" - झूठ की इंतहा
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो सीधे तौर पर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है। लेकिन ख्वाजा आसिफ ने एक और शर्मनाक दावा किया कि "लश्कर पाकिस्तान में नहीं है" और TRF के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना। जब पत्रकार ने TRF और लश्कर के संबंधों की बात कही तो आसिफ ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि,"लश्कर एक पुराना नाम है, अब उसका कोई अस्तित्व नहीं।" जबकि हकीकत ये है कि लश्कर का सरगना हाफिज सईद आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है।
पाकिस्तानी जनता भी गुस्से में
ख्वाजा आसिफ के इस बयान के बाद पाकिस्तान के भीतर भी विरोध की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘भारत का प्रवक्ता’ तक कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह मंत्री भारत का पक्ष ले रहे हैं या पाकिस्तान की बेइज्जती करने के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं?" ख्वाजा आसिफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पाकिस्तान ने खुद ही खोला अपना राज
जहां भारत वर्षों से आतंक के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को सबूत देता रहा है, वहीं अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के मुंह से निकली ये बातें किसी दस्तावेज से कम नहीं हैं। इससे यह तो साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने सिर्फ अपने लोगों को ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को खतरे में डाला है। अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तय करना है कि इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान को आतंक का संरक्षक घोषित करने में और कितना वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack News: जनरल आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, इस पाकिस्तानी ने खोल दी सारी पोल!
Pahalgam Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को 20 लाख का इनाम ! क्या बोली जम्मू-कश्मीर पुलिस ?
.