नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत के फैसलों से हिल गया पाकिस्तान! कहा– ‘सिंधु जल संधि खत्म करने के लिए पहलगाम हमले को बनाया बहाना’

पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाक रिश्तों में खटास बढ़ा दी है। भारत ने जिस सख्ती से जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है। लेकिन अब पाकिस्तान काउंटर अटैक के मूड में दिख रहा है—बयानबाज़ी...
01:29 PM Apr 27, 2025 IST | Sunil Sharma

पहलगाम आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाक रिश्तों में खटास बढ़ा दी है। भारत ने जिस सख्ती से जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान की नींद उड़ चुकी है। लेकिन अब पाकिस्तान काउंटर अटैक के मूड में दिख रहा है—बयानबाज़ी शुरू हो गई है और झूठे आरोपों का सिलसिला तेज़ हो गया है।

पाक रक्षा मंत्री का दावा– "भारत कर रहा है राजनीतिक फायदा"

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत पहलगाम हमले को बहाना बनाकर सिंधु जल संधि को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि भारत यह सब घरेलू राजनीति में फायदा उठाने के लिए कर रहा है। यह सब कुछ बिना सबूत, बिना जांच के किया जा रहा है। आसिफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए तैयार है और भारत की ओर से उठाए जा रहे कदम किसी भी स्तर पर न्यायोचित नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह हालात आगे बढ़ते हैं तो पूरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकते हैं।

भारत ने दिखाया सख्त रुख: हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब

पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए:

इन कड़े कदमों के बाद पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा कि अब कैसे रिएक्ट किया जाए। इसलिए अब वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहानुभूति बटोरने की कोशिश में जुट गया है।

पाकिस्तान की दोहरी चाल: खुद ही समर्थन, खुद ही इनकार

पहलगाम हमले के बाद जो सबूत सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 17 सक्रिय आतंकी ट्रेनिंग कैंप और 37 लॉन्चपैड मौजूद हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी सेना खुद आतंकियों को ट्रेनिंग देती है। पाक सेना द्वारा ही घुसपैठ से पहले आतंकियों को सेना की चौकियों के पास रेकी कराई जाती है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें पाक सेना आतंकियों को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही है। इन खुलासों के बाद पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।

पाकिस्तान अब खुद के फैलाए जाल में फंसता दिख रहा है

भारत अब सिर्फ डिप्लोमेसी से नहीं, रणनीतिक हथियारों से जवाब दे रहा है—और इस बार पानी भी एक अस्त्र बन चुका है। पाकिस्तान के आरोप, जांच की मांग और मीडिया बयानबाजी उसी बौखलाहट का नतीजा हैं जो उसे भारत के फैसलों ने दी है। अब सवाल ये नहीं कि अगला कदम क्या होगा, सवाल ये है कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारियों से कब तक भागेगा?

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Terror Attack के बाद Sophia में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी।Hind First की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

Pahalgam Attack: पानी के बाद अब दवाइयों से मरेगा पाकिस्तान, भारत के एक्शन से हुई भारी किल्लत

Pahalgam Attack पर Mohan Bhagwat का बयान: गुंडों को सबक सिखाना भी धर्म है

Tags :
India Pakistan Water DisputeIndia strong action on PakistanIndia-Pakistan relationsIndus Water Treaty cancelledIndus Waters Treatyinternational inquiryKhawaja Asif India accusationPahalgam attackPahalgam attack India PakistanPakistan international investigation demandPakistan's responsePoK terror campsretaliationपुलवामा हमलाभारत-पाकिस्तान संबंधसिंधु जल संधि

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article