पहलगाम आतंकी हमला: ट्रंप से लेकर पुतिन और मुस्लिम राष्ट्र तक, दुनिया के बड़े नेताओं ने जताया दुख; जानें किसने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए बर्बर आतंकी हमले ने 30 लोगों की जान ले ली है। 2019 के पुलवामा हमले के बाद पुलवामा के बाद कश्मीर में यह सबसे बड़ा हमला है जिसकी लश्कर-ए-तैयबा के TRF ने जिम्मेदारी ली है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर सऊदी क्राउन प्रिंस तक, दुनियाभर के नेताओं ने इसकी निंदा की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई। आइए, जानें हमले को लेकर किस देश के नेता ने क्या कहा?
ट्रंप और मोदी के बीच हुई स्पेशल वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने इस जघन्य हमले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत को पूरा समर्थन दिया। भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
वहीं ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि “कश्मीर की खबर बेहद दुखद है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है। हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं। पीएम मोदी और भारत को हमारा पूर्ण समर्थन है।”
नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने X पर लिखा, “मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले से गहरे दुख में हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष मारे गए। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ इजरायल भारत के साथ खड़ा है।
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने X पर कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर जघन्य हमले से दुखी हूं। इजरायल आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुट है।”
यूरोपीय नेताओं ने दिया ऐसा रिएक्शन
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने X पर लिखा कि पहलगाम के घृणित आतंकी हमले ने कई जानें लीं। पीएम मोदी और शोकग्रस्त भारतीयों के प्रति मेरी संवेदनाएं। भारत की इच्छाशक्ति अटूट है, यूरोप आपके साथ है।”
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने X पर कहा, “इस बर्बर हमले की निंदा करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में जर्मनी भारत के साथ है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।”
We strongly condemn the heinous terrorist attack against tourists in Pahalgam. Our thoughts are with the families of the victims and we wish a speedy recovery for all the injured. Our heartfelt condolences go out to the people of India.
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) April 22, 2025
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने X पर लिखा, “कश्मीर का भयानक हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और भारत के साथ हैं।”
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा‘भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
Italian Prime Minister Giorgia Meloni tweets, "Deeply saddened by the terrorist attack that occurred today in India, which caused numerous victims. Italy expresses its closeness to the families affected, the injured, the Government and all the Indian people." pic.twitter.com/NlPwQjKxvZ
— ANI (@ANI) April 22, 2025
सऊदी अरब और ईरान की प्रतिक्रिया
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने “भयानक हमले” की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। सऊदी विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।”
यूएई ने इसे “आपराधिक कृत्य” बताकर निंदा की और X पर लिखा कि “भारत सरकार और पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।”
ईरान की न्यू दिल्ली एम्बेसी ने X पर लिखा कि पहलगाम के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”
अन्य नेताओं ने क्या कहा?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन: “यह क्रूर अपराध किसी भी तरह से जायज नहीं। रूस आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है।”
गुयाना राष्ट्रपति इरफान अली: “यह क्रूर हमला भय फैलाने का प्रयास है। दोषियों को सजा मिले।”
श्रीलंका विदेश मंत्रालय: “पहलगाम हमले की निंदा। भारत के साथ क्षेत्रीय शांति के लिए खड़े हैं।
Foreign Ministry of Sri Lanka posts on 'X': "Sri Lanka strongly condemns the heinous terrorist attack that took place in Pahalgam, Jammu & Kashmir today. We extend our heartfelt condolences to the families of the victims and wish a speedy recovery to those injured. Sri Lanka… pic.twitter.com/j61CqRJmYF
— ANI (@ANI) April 22, 2025
क्यों अहम हैं ये बयान?
वैश्विक नेताओं की एकजुटता भारत की कूटनीतिक ताकत और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहमति को दर्शाती है। ट्रंप की फोन कॉल और सऊदी-ईरान जैसे देशों का समर्थन क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अहम है। क्या ये बयान आतंकियों पर दबाव बढ़ाएंगे? यह सवाल वैश्विक मंच पर गूंज रहा है।
यह भी पढ़ें:
साउदी से लौटते ही एयरपोर्ट पर NSA के साथ हुई पीएम मोदी की मीटिंग, पहलगाम हमले की दी पूरी जानकारी
.