पाकिस्तान से गुजरा कोई भी प्लेन तो...! शहबाज ने अपना एयरस्पेस ब्लॉक कर भारत को दी 'गीदड़ भभकी'
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा की शाखा TRF ने 28 पर्यटकों को गोलियों से भून डाला है। इस नरसंहार ने देश को हिलाकर रख दिया। भारत ने तुरंत कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, और पाकिस्तानी वीजा रद्द जैसे बड़े डिप्लोमेटिक कदम उठाए। इन कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को धमकी दी है। उसने भारतीय कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया और चेतावनी दी, “कोई प्लेन गुजरा तो अंजाम भुगतना होगा।” लेकिन भारत का इतिहास रहा है कि पाकिस्तान के हर वार का जवाब प्रहार से देना। आइए, जानें क्या है मामला।
पाकिस्तान ने बौखलाकर अपना एयरस्पेस किया बंद
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने भारत के कदमों से घबराकर 24 अप्रैल को उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। उनकी सरकार ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया। डिप्टी PM इशाक डार ने एक निजी चैनल पर भारत के फैसलों को “जल्दबाजी” बताया। खास बात, पहलगाम हमले के बाद PM नरेंद्र मोदी जेद्दा से लौटे तो उनका विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस से नहीं गुजरा, जबकि जाते वक्त गुजरा था। पाकिस्तान की यह धमकी उसकी बेचैनी दिखाती है, क्योंकि भारत का गुस्सा अब साफ झलक रहा है। वहीं X पर #PunishPakistan ट्रेंड कर रहा है।
भारत के कड़े कदम से पाकिस्तान क्यों है परेशान?
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “हमले के अपराधियों और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह बनाएंगे।” भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोका, जो पाकिस्तान की खेती और पानी की आपूर्ति के लिए अहम है। अटारी चौकी बंद कर व्यापार रोका गया। 1 मई तक दोनों देशों के उच्चायोगों में स्टाफ 55 से घटाकर 30 किया जाएगा। ये कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और कूटनीति पर भारी पड़ेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि आतंकियों को ऐसी सजा देंगे, जो दुनिया याद रखेगी।”
भारत का अगला कदम क्या?
पाकिस्तान की धमकी और एयरस्पेस बंद करने का फैसला उसकी कमजोरी दिखाता है। भारत ने पहले भी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक से आतंकी ठिकानों को तबाह किया। अब माना जा रहा है कि भारत और बड़ा कदम उठा सकता है चाहे वह PoK में सैन्य कार्रवाई हो या साइबर और आर्थिक दबाव। PM मोदी ने कहा कि “आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।” पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था और सैन्य सीमाएं उसे लंबी टक्कर में कमजोर करेंगी। भारत का जवाब समय और ताकत तय करेगा।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम अटैक: हमला नया साजिश वही पुरानी! जानिए कब-कब कश्मीर की पीठ में उतारा गया 'नफरत का खंजर'?
जमीन से आसमान तक कौन भारी? पाकिस्तान से कितना ताकतवर है भारत, जानिए आर्मी-नेवी-एयरफोर्स का मुकाबला