पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली, सेना को रात भर नींद नहीं आई, सताने लगा भारत की ‘कार्रवाई’ का डर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ भारत में गुस्से की लहर है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की नींदें उड़ चुकी हैं। 26 बेकसूर लोगों की जान लेने वाला यह हमला एक बार फिर भारत-पाक के रिश्तों को तनाव के मुहाने पर ले आया है। एक तरफ जहां देश में पाकिस्तान विरोधी लहर बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में भी जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते खलबली मची हुई है।
पाकिस्तान में छाया बेचैनी का माहौल
इस हमले की जिम्मेदारी जिस संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली है, वह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है — और इसके पीछे पाकिस्तान की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। शायद इसी डर से पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर और आसमान दोनों पर चौकसी बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी एयरफोर्स के कई विमान जैसे PAF198 (C-130E हरक्यूलिस), PAF101 (फिनॉम 100 जेट) और PAF177 (C-130E) भारतीय सीमा के पास लगातार गश्त कर रहे हैं। कराची से लाहौर और रावलपिंडी तक पाकिस्तान की वायुसेना की चहल-पहल बढ़ गई है।
🚨Flight data shows Pakistan deploying military assets to bases near J&K
1. PAF198, a Lockheed C-130E Hercules transport aircraft.
2. PAF101, a smaller Embraer Phenom 100 jet, is often used for VIP transport or intelligence operations.
These aircraft depart from the Southern… pic.twitter.com/Yhtsw5bsrA
— Geo View (@theGeoView) April 23, 2025
भारत से ‘रिएक्शन’ का डर — सर्जिकल या एयर स्ट्राइक?
पाकिस्तानी विश्लेषक कमर चीमा तक मानते हैं कि भारत इस हमले को अनदेखा नहीं करेगा। उनका साफ कहना है — “भारत पहले भी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर चुका है, अब भी कर सकता है।” वह कहते हैं कि 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक को कौन भूल सकता है? और तब भारत के पास न राफेल थे, न S-400 डिफेंस सिस्टम। आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
हमले के बाद से पाकिस्तान की रातों की नींद गायब
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाक सेना की रात की नींद हराम हो चुकी है। पाक विशेषज्ञों के अनुसार पहले भारत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इतना मजबूत नहीं था और न ही उसके पास अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट और S-400 जैसे डिफेंस सिस्टम थे, इसके बावजूद पाक सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी।
सैन्य रूप से भी मजबूत है भारत
पहले की तुलना में इस बार स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब भारत के पास राफेल फाइटर जेट, S-400 डिफेंस सिस्टम जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं जिनकी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अचूक निशाना बड़े से बड़े युद्ध का रूख मोड़ने की ताकत रखते हैं। ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि यदि पाकिस्तान ने जवाब देने की कोशिश की, तो उसे आकाश में ही रोक दिया जाएगा और नतीजा उम्मीद से कही ज्यादा घातक हो सकता है।
पाकिस्तान की ‘सफाई’ पर भरोसा नहीं
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भले ही कह रहे हों कि “हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है,” लेकिन भारत को ये बात अब किसी दुहाई से नहीं समझाई जा सकती। TRF जैसे संगठनों को पाकिस्तान की सरपरस्ती मिलना अब जाने-माने सच जैसा है। भारत अब वह मुल्क नहीं है जो सिर्फ निंदा करता है। अब यहां कार्रवाई होती है — वो भी ऐसी कि दुश्मन सालों तक उसकी गूंज न भूले।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Terror Attack पर चश्मदीदों ने जो बताया, सुनकर कांप जाएगी रूह
.