• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Novovirus का नया वैरिएंट GII.17 बना मुसीबत, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानें लक्षण और बचाव

अमेरिका में नोरोवायरस तेजी से फैल रहा है, और खासकर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। बड़े और बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
featured-img

एक नया वायरस लोगों में डर पैदा कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में कावासाकी नोरोवायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से यू.के. में अस्पताल प्रशासन को तुरंत चेतावनी जारी करनी पड़ी है। लोगों से कहा जा रहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अस्पताल आने की संख्या सीमित करें।

एक बेहद संक्रामक वायरस, जिसे विंटर वोमिटिंग बग भी कहा जाता है, तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के कारण अचानक उल्टी और दस्त जैसी समस्याएँ हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 के पहले सात हफ्तों में 400 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी इस पर चिंता जता रहे हैं, क्योंकि नया GII.17 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।

नोरोवायरस के क्या है लक्षण

• उल्टी

• दस्त

• तेज बुखार

• जी मिचलाना

• सिरदर्द

• थकान

यूके-अमेरिका में भी फैला ये वायरस

ब्रिटेन की स्वास्थ्य और सुरक्षा एजेंसी (HSE) ने चिंता जताई है कि सर्दियों में पहले से ही दबाव में चल रही स्वास्थ्य प्रणाली पर बढ़ती गतिविधियां और ज्यादा बोझ डाल रही हैं। खासकर नोरोवायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह समस्या सिर्फ यू.के. तक सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका में भी इस वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वायरस दुनियाभर में फैल सकता है।

चिकत्सकों की क्या है सलाह?

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से साफ-सफाई का खास ध्यान रखने, बार-बार हाथ धोने और बीमार होने पर घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं ताकि वायरस का फैलाव रोका जा सके।

HCE के प्रवक्ता ने बताया कि सर्दियों 2024-2025 में उत्तर दिशा में नोरोवायरस के मामले बढ़ गए हैं। इसका एक बड़ा कारण नोरोवायरस का नया प्रकार GII.17 है। चूंकि यह नया वेरिएंट है, इसलिए लोगों की प्रतिरोधक क्षमता इस पर ज्यादा असरदार नहीं होगी, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

वायरस की कब से हुई शुरुआत?

दिसंबर 2024 की शुरुआत में आयरलैंड में नोरोवायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही स्थिति यूके, यूरोप के दूसरे देशों और अमेरिका में भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज