नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आतंकियों के बाद अब भिखारियों का एक्सपोर्ट करता पाकिस्तान, खाड़ी देशों ने लगाया वीजा पर प्रतिबन्ध

खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के लोगों पर वीजा मिलने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। अब, यूएई जाने वाले सभी यात्रियों को पहले पुलिस वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।
12:09 PM Dec 24, 2024 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान के भिखारियों की संख्या मिडिल ईस्ट के देशों में लगातार बढ़ रही है, खासकर यूएई में। इस वजह से अब यूएई जाने वाले पाकिस्तानी यात्रियों के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। अब इन यात्रियों का पहले पुलिस वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद ही उन्हें यूएई जाने की अनुमति दी जाएगी। यह जानकारी सीनेट द्वारा दी गई है।

सीनेट पैनल के अनुसार सभी पाकिस्तानी यात्रियों को यूएई जाने से पहले पुलिस से जांच और सत्यापन कराना होगा। यह कदम मिडिल ईस्ट में पाकिस्तानियों के बढ़ते भिखारी बनने की समस्या के कारण उठाया गया है, जिसके चलते अधिकारियों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, यूएई ने उन पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से मना कर दिया है, जिनके बैंक खातों में इतनी राशि नहीं थी जिससे वे खुद को एक वास्तविक विजिटर साबित कर सकें। यूएई ने खासकर रोजगार वीजा को लेकर कुछ अनौपचारिक प्रतिबंध लागू किए हैं। प्रवासी रोजगार ब्यूरो के महानिदेशक, मुहम्मद तैयब ने सीनेट की स्थायी समिति की बैठक में बताया कि अब बिना पुलिस सत्यापन के यूएई यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वीजा मुद्दों का हल कब मिलेगा?

सीनेट के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में बताया गया कि समिति के अध्यक्ष, सीनेटर जीशान खानजादा ने वीजा संबंधित समस्याओं के समाधान में और कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि लोग बार-बार सवाल कर रहे हैं कि वीजा मुद्दों का हल कब मिलेगा। सीनेटर ने यह भी बताया कि कई एजेंट वीजा के लिए आवेदन करते समय सभी शर्तें पूरी करने का दावा करते हैं, फिर भी वीजा जारी नहीं हो रहे। इस पर स्पष्टता की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब अन्य देशों, खासकर यूएई, में काम के मौके ढूंढ रहे हैं, क्योंकि वहां का लेबर मार्केट काफी आकर्षक बन चुका है।

खानजादा ने कहा कि प्रभावित लोगों को अभी भी कई समस्याओं और दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि समयसीमा तय की जाए ताकि समस्याओं का समाधान जल्दी हो सके और लोगों को सही जानकारी मिल सके। बयान में यह भी बताया गया कि समिति के अन्य सदस्य भी वीजा प्रतिबंधों पर अपडेट को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं। विदेश मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अरशद महमूद ने साफ किया कि इन प्रतिबंधों का मतलब यह नहीं है कि पूरी तरह से इनकार कर दिया गया है।

खाड़ी देश पाकिस्तान को नहीं दे रहे वीजा 

यूएई, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के 30 से ज्यादा शहरों के लोगों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। यह कदम तब उठाया गया जब पाकिस्तानी नागरिकों के विदेशों में भीख मांगने, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल होने के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। खासकर दुबई और अबू धाबी जैसे खाड़ी देशों के शहर लाखों पाकिस्तानी यात्रियों और नौकरी तलाशने वालों के लिए सबसे पसंदीदा जगह रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Pakistan visa issuesPakistani travelerspolice verificationpolice verification UAEUAE newsUAE travel ruleUAE visaUAE visa PakistanUAE visa restrictionvisa restrictionपाकिस्तान वीजा मुद्देपाकिस्तानियों के लिए वीजापाकिस्तानी यात्रीपुलिस वेरिफिकेशनयूएई यात्रायूएई यात्रा नियमयूएई वीजायूएई वीजा प्रतिबंधवीजा प्रतिबंध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article