नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नेपाल में हिंसा, कर्फ्यू, सड़क पर उत्तरी सेना उधर थाईलैंड जाने की तैयारी में पीएम ओली

नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लगाया गया, सेना तैनात हुई। इस बीच, पीएम ओली थाईलैंड दौरे पर रवाना हुए।
09:48 AM Mar 31, 2025 IST | Vyom Tiwari

नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया है और सेना तैनात कर दी गई है। इस बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली थाईलैंड जा रहे हैं, जहां वे बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन भूकंप प्रभावित बैंकॉक में आयोजित किया जा रहा है।

पीएम ओली अपने कार्यकाल में पहली बार थाईलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं। वे थाई प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर 1 से 5 अप्रैल तक थाईलैंड में रहेंगे। इस दौरान वे बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यात्रा को लेकर पीएम ने की चर्चा

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, रविवार को ओली ने अपनी आने वाली यात्रा को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व विदेश मंत्रियों और विदेश मामलों के विशेषज्ञों से चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री इस यात्रा का पूरा फायदा उठाएं, खासकर आर्थिक विकास, संपर्क बढ़ाने, ऊर्जा, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में।

म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूकंप

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हित को सर्वोपरि रखते हुए विशेषज्ञों की सलाह का उपयोग करेंगे। उन्होंने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) और गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) को फिर से सक्रिय करने की जरूरत पर भी जोर दिया। शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिसमें 1,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

प्रदर्शन में हुई दो लोगों की मौत

काठमांडू के बानेश्वर-तिनकुने इलाके में राजशाही समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा कर दी। उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी के दफ्तर पर हमला किया, सड़क पर पथराव किया, गाड़ियों में आग लगा दी और दुकानों में लूटपाट की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक टीवी कैमरामैन समेत दो लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हो गए।

110 लोगों की हुई गिरफ्तारी 

काठमांडू जिला न्यायालय ने तोड़फोड़ की घटना की जांच के तहत राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के नेताओं समेत 41 लोगों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, नेपाल अकादमी के पूर्व कुलपति जगमन गुरुंग को राजशाही बहाली आंदोलन समिति का प्रमुख बनाया गया है। वे फिलहाल कार्यवाहक कमांडर की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि समिति के कमांडर नवराज सुबेदी को शुक्रवार के हिंसक प्रदर्शन के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है। शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन को लेकर अब तक 110 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
BIMSTEC 2025 BangkokBIMSTEC Summit 2025Kathmandu curfewMyanmar earthquakeNepal PoliticsNepal royal protestsNepal violence newsPM Oli Thailand visitThailand earthquakeकाठमांडू कर्फ्यूथाईलैंड भूकंपनेपाल राजनीतिनेपाल राजशाही प्रदर्शननेपाल हिंसा समाचारपीएम ओली थाईलैंड यात्राबिम्सटेक 2025 बैंकॉकबिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2025म्यांमार भूकंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article