नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

NASA के पार्कर सोलर प्रोब ने रचा इतिहास, सूरज के इतने करीब पहुंची पहली मानव निर्मित वस्तु

नासा का यान 'द पार्कर सोलर प्रोब' इतिहास में पहली बार सूरज के बहुत करीब से गुजरा है। जो अब तक का सबसे नजदीकी मिशन है।
12:21 PM Dec 26, 2024 IST | Vyom Tiwari
NASA Parker Solar Probe

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का "पार्कर सोलर प्रोब" यान (Parker Solar Probe) सूरज के बहुत करीब पहुंच चुका है। यह यान सूरज की सतह से लगभग 61 लाख किलोमीटर दूर से सफलतापूर्वक गुजर चुका है। हालांकि इस सफलता के बाद अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यान सुरक्षित है या नहीं। अगर यह यान सही सलामत वापस लौट आता है तो यह सूरज के बारे में एक नया इतिहास बना सकता है।

यह यान सूरज के बहुत करीब पहुंच चुका है और इसका आकार एक छोटी कार जैसा है। बता दें यह पहला मानव निर्मित यान है जो सूरज के सबसे नजदीक से गुजरा है। जब यह यान सूरज के पास से गुजरा, तब इसकी गति 6.90 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की थी। सूरज के पास से गुजरने के बाद वैज्ञानिकों का उत्साह बहुत बढ़ गया है। अब सब इस यान पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

पहली बार सूरज के इतने करीब पहुंची कोई मानव निर्मित वस्तु 

अब तक सूरज के इतने करीब कोई भी मानव निर्मित वस्तु नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में वैज्ञानिकों को जहां एक ओर इस मिशन की सफलता को लेकर खुशी है, वहीं दूसरी ओर यह चिंता भी है कि सूरज के इतने पास जाने के बाद क्या यान सुरक्षित वापस लौट पाएगा या नहीं। क्योंकि सूरज की सतह के पास पहुंचने के बाद से यान के बारे में अब तक कोई नई जानकारी नहीं मिल पाई है।

27 दिसंबर तक भेजेगा सिग्नल 

नासा की मिशन डायरेक्टोरेट की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर निकोला फॉक्स ने बताया कि पार्कर यान जिस मिशन के लिए भेजा गया था, वह उसे सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है। अगर सब कुछ सही रहा, तो यह 27 दिसंबर तक हमें कुछ सिग्नल भेजेगा। इसके बाद ही हमें पता चलेगा कि यान सुरक्षित है या फिर वह सूरज की गर्मी में नष्ट हो गया है।

जनवरी में प्राप्त होंगी पार्कर यान ने खींची गई तस्वीरें

वैज्ञानिक नूर रवाफी के अनुसार, पार्कर यान ने सूरज के बहुत पास से गुजरते हुए कई तस्वीरें ली हैं, जिन्हें वैज्ञानिक जनवरी में प्राप्त करेंगे। सूरज के पास से निकलने के बाद, पार्कर यान अपना स्टेटस अपडेट करेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहली बार है जब कोई मानव निर्मित यान सूरज के इतना पास से गुजरा है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
NASA missionNASA mission successNASA Parker ProbeNASA Parker Solar ProbeNASA space newsParker Probe near SunParker Solar ProbeParker Solar Probe photossolar probesolar researchSpace NewsSun explorationSun probeनासा मिशनपार्कर सोलर प्रोबसूरज के पास नासा का यानसूरज के पास यानसूरज के रहस्य

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article