नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

न्यूयॉर्क की ट्रेन में महिला को जिंदा जलाने वाले की गिरफ्तारी पर मस्क का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा 'Wow'

अमेरिका के न्यूयॉर्क में महिला को जिंदा जलाने वाली घटना पर एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर बाइडेन सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है WOW।
03:12 PM Dec 24, 2024 IST | Girijansh Gopalan
एलन मस्क ने बाइडेन पर कसा तंज

अमेरिका के न्यूयॉर्क में महिला को जिंदा जलाने वाली घटना पर एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल एलन मस्क ने अमेरिका नाम के एक हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिस पर एलन मस्क ने WOW लिखा है। बता दें कि न्यूयॉर्क की ट्रेन में एक महिला को जिंदा जलाया गया है।

न्यूयॉर्क में महिला को जिंदा जलाया

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते रविवार की सुबह एक दिल को दहला देने वाली घटना हुई है। दरअसल एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क एक कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन सबवे ट्रेन में एक महिला को जिंदा जला दिया है। घटना के समय महिला ट्रेन में ही बैठी थी, उसी समय एक व्यक्ति ने अपने लाइटर से उसके कपड़े में आग लगा दी है। इस घटना के बाद अमेरिकी पुलिस ने ग्वाटेमा ला के एक प्रवासी सबेस्टियन जैपेटा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी अवैध प्रवासी

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सबेस्टियन जैपेटा अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा था। वह 2018 में एरिजोना के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुआ था, हालांकि अभी तक पुलिस के पास उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

एलन मस्क ने जताई चिंता

बता दें कि इस घटना पर उद्योगपति एलन मस्क ने चिंता जताई है। एलन मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। दरअसल मस्क ने अमेरिका नाम के एक हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है कि ''ब्रेकिंग: न्यू यार्क सिटी सबवे में महिला को जिंदा जलाना वाले व्यक्ति के ग्वाटेमाला का अवैध प्रवासी होने की पुष्टि हुई है। वह प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दुबारा देश में दाखिल हुआ था। इस ट्वीट को शेयर करते हुए मस्क ने लिखा है-Wow। बता दें कि मस्क के ट्वीट को अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप के शपथ के बाद अवैध प्रवासियों पर होगी बड़ी कार्रवाई ?

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का काम सौंपा था। दरअसल इस विभाग का काम सरकार को सरकारी खर्चों में कटौती के उपाय बताना है। इस काम में मस्क के साथ रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी भी उनका साथ देंगे। वहीं ट्रंप मैक्सिको की सीमा से देश में प्रवेश करने वालों पर सख्त नियंत्रण की वकालत करते रहे हैं। वहीं अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) की 19 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 में दो लाख 71 हजार से अधिक अप्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित किया गया था। बता दें कि यह संख्या पिछले एक दशक में निर्वासित किए गए आप्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं मस्क भी अवैध प्रवासियों के लिए सख्त माने जाते हैं। न्यूयॉर्क की घटना के बाद नाराजगी जताते हुए मस्क ने लिखा था कि ''बहुत हो चुका''।

Tags :
big incident in AmericaElon Musk's postElon Musk's reactionfriendship between Trump and Muskillegal immigrants in AmericaMusk tweetedNEW YORKWoman burnt alive in New York trainअमेरिका में अवैध अप्रवासीअमेरिका में बड़ी घटनाएलन मस्क का पोस्टएलन मस्क का रिएक्शनट्रंप और मस्क की दोस्तीन्यूयॉर्कन्यूयॉर्क की ट्रेन में महिला को जिंदा जलायामस्क ने किया ट्वीट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article