नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप-जेलेंस्की फोन कॉल में मस्क की अहम भूमिका!

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस दौरान एलन मस्क भी मौजूद थे। जानें क्या हुई इस 25 मिनट की बातचीत में।
12:12 PM Nov 09, 2024 IST | Vyom Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। अपनी जीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में एक खास बात यह रही कि ट्रंप के साथ उनके करीबी दोस्त और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क भी मौजूद थे। आइए जानते हैं इस फोन कॉल के बारे में विस्तार से।

ट्रंप, जेलेंस्की और मस्क की 25 मिनट की बातचीत

ट्रंप जेलेंस्की फोन कॉल: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप, जेलेंस्की और मस्क के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान ट्रंप ने अपने फोन को स्पीकर मोड पर रखा हुआ था और एलन मस्क उनके साथ बैठे थे। यह बातचीत फ्लोरिडा के पाम बीच में स्थित ट्रंप के निवास और लक्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो से हुई।

बातचीत के दौरान एक रोचक घटना यह हुई कि ट्रंप ने अपना फोन एलन मस्क को सौंप दिया और उन्हें जेलेंस्की से बात करने के लिए कहा। यह घटना इस बात का संकेत देती है कि ट्रंप अपने नए प्रशासन में मस्क को कोई महत्वपूर्ण भूमिका दे सकते हैं।

ट्रंप और मस्क की दोस्ती और चुनावी समर्थन

ट्रंप और मस्क की दोस्ती पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रही है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। चुनाव प्रचार के दौरान मस्क ने कई बार सोशल मीडिया पर ट्रंप के समर्थन में पोस्ट किए थे, जिनका ट्रंप को काफी फायदा मिला।

चुनाव के शुरुआती रुझानों में जब ट्रंप आगे चल रहे थे, तब मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने स्पेसएक्स के रॉकेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि चुनाव के नतीजे देखकर उन्हें ऐसा ही महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के झंडे के साथ "टीम अमेरिका" भी लिखा था।

ट्रंप की नजर में मस्क और उनकी कंपनियां

अपनी जीत के बाद जब ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया, तो उन्होंने एलन मस्क और उनकी कंपनियों का विशेष उल्लेख किया। ट्रंप ने मस्क को "एक दिलचस्प इंसान" और "सुपर जीनियस" बताया। उन्होंने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और उसके स्टारलिंक प्रोजेक्ट की भी तारीफ की।

ट्रंप ने कहा कि स्टारलिंक दूरसंचार क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण कंपनी है, जो सैटेलाइट की मदद से दुनिया के सबसे दूरदराज के इलाकों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने में सक्षम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका के कुछ हिस्सों में आए तूफान हेलेन के दौरान स्टारलिंक ने कैसे लोगों की जान बचाई।

इस तरह की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि ट्रंप और मस्क के बीच एक मजबूत रिश्ता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में ट्रंप अपने प्रशासन में मस्क को किस तरह की भूमिका देते हैं और यह दोनों मिलकर अमेरिका और दुनिया के लिए क्या नए बदलाव लाते हैं।

 

 

यह भी पढ़े :

Pakistan Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण विस्फोट, 21 की मौत, 30 से अधिक घायल

ट्रंप की हत्या की साजिश: अमेरिका ने ईरानी नागरिक पर लगाए गंभीर आरोप

बांग्लादेश में हिंदुओं का विरोध प्रदर्शन जारी, बीएनपी ने निकाली रैली

Tags :
25-minute Trump call with ZelenskyTrump Musk latest newsTrump Musk Zelensky conversationTrump Zelensky updateचुनावट्रंपट्रंप और मस्क का साथट्रंप जेलेंस्की कॉलट्रंप जेलेंस्की फोन कॉलट्रंप ने जेलेंस्की को फोन कियाट्रंप मस्क जेलेंस्की 25 मिनट की बातचीतट्रंप मस्क जेलेंस्की बातचीतट्रंप मस्क ताज़ा खबरट्रंप मस्क न्यूजट्रंप मस्क मुलाकातमस्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article