• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तलाक की खबरों पर बोली मिशेल ओबामा, ‘अब मैं अपनी जिंदगी अपने नियमों पर जीती हूं’

कई महीनों से अटकलों का बाजार गर्म था – क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के रिश्ते में दरार आ गई है? क्या दोनों अलग हो रहे हैं? लेकिन अब खुद मिशेल ने इस मुद्दे पर...
featured-img

कई महीनों से अटकलों का बाजार गर्म था – क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के रिश्ते में दरार आ गई है? क्या दोनों अलग हो रहे हैं? लेकिन अब खुद मिशेल ने इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने अपने शब्दों में साफ कर दिया कि उनके और बराक के बीच ना तो कोई तलाक हो रहा है और ना ही उनके रिश्ते में कोई कड़वाहट है – बल्कि अब वो बस अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं।

मिशेल ने कहा, मैं 'ना' कहना सीख रही हूं

पॉडकास्ट 'वर्क इन प्रोग्रेस' में सोफिया बुश से बातचीत के दौरान मिशेल ने एक सच्ची और दिल से बात की। उन्होंने कहा कि औरतों को हमेशा सबकी खुशियों का ख्याल रखने के लिए कहा जाता है। हम 'ना' कहने से डरते हैं, क्योंकि लगता है कि लोग बुरा मान जाएंगे। लेकिन अब मैंने ये डर छोड़ दिया है। जब मैंने अपने लिए फैसले लिए, तो लोगों ने उल्टे सवाल उठाने शुरू कर दिए – उन्हें लगा कि मैं और बराक अलग हो रहे हैं।

पूछा, लोगों को मेरे फैसले अजीब क्यों लगते हैं?

61 साल की मिशेल ने यह भी बताया कि समाज अक्सर महिलाओं के फैसलों को अपने नजरिए से जज करता है। उन्होंने कहा कि जब हम कुछ अपने लिए करते हैं और वो उनकी सोच से मेल नहीं खाता, तो मान लिया जाता है कि कुछ गलत हो रहा है। लेकिन सच तो ये है कि मैं अब खुद से पूछती हूं – क्या मैं वो कर रही हूं जो मुझे खुशी देता है?

michelle barack obama News in Hindi

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद मिली आज़ादी

मिशेल कहती हैं कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में एक नई आज़ादी आई है। उन्होंने कहा कि अब मैं तय करती हूं कि मुझे क्या करना है – दोस्तों से मिलना है, कहीं घूमने जाना है या बस अकेले समय बिताना है। अब मैं ‘हां’ और ‘ना’ अपने मन से कहती हूं, न कि किसी उम्मीद या दबाव से।

पहले बच्चों का बहाना बना लेती थी

मिशेल ने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया कि पहले वो अपनी बेटियों मालिया और साशा के नाम पर अपनी जरूरतों को नजरअंदाज करती थीं। पहले मैं सोचती थी कि जब तक बच्चे बड़े नहीं हो जाते, तब तक मैं कुछ नहीं कर सकती। लेकिन अब वो बड़े हो चुके हैं, और अब कोई बहाना नहीं बचा।

michelle barack obama family photo

तलाक की अफवाहें कहां से आईं?

दरअसल, पिछले साल बराक ओबामा का नाम एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन से जोड़ दिया गया था। साथ ही मिशेल का कुछ खास इवेंट्स – जैसे ट्रंप की शपथ और जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार – में न जाना भी अफवाहों को हवा देने लगा। लेकिन मिशेल ने साफ किया कि ये सब उनके निजी फैसले थे, जिनका तलाक या रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं था।

बराक का बयान, 'मैं मिशेल के कर्ज में हूं'

हाल ही में बराक ओबामा ने हेमिल्टन कॉलेज में यह कहकर सबका ध्यान खींचा – “राष्ट्रपति बनने के बाद मैं मिशेल के कर्ज में था।” उन्होंने कहा कि अब वो ओबामा फाउंडेशन और अपनी किताबों पर फोकस कर रहे हैं, और साथ ही अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि मिशेल आजकल मोटिवेशनल स्पीच देने और अपने पर्सनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने में बिजी हैं। उनका कहना है, “अब मेरी जिंदगी मेरे नियमों पर चल रही है। मैं हर दिन खुद से पूछती हूं – आज मैं कौन बनना चाहती हूं?”

यह भी पढ़ें:

American Trade War: अमेरिकी ट्रेड वॉर से भारत को नहीं होगा कोई नुकसान, महंगाई और रोजगार पर नहीं पड़ेगा कोई असर

Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची Elon Musk की कंपनी X, अनलॉफुल कॉन्टेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप को चुनौती

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज