नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साउथ कोरिया में हुआ बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकराया प्लेन, 62 की मौत

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में 47 लोगों की जान चली गई। विमान में 6 क्रू सदस्य और 175 यात्री थे।
09:14 AM Dec 29, 2024 IST | Vyom Tiwari

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। बोइंग 737-800 विमान, जो 181 लोगों को लेकर जा रहा था, मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 47 लोगों की जान चली गई है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के समय विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 175 यात्री थे। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से जा टकराया।

एक बड़ा हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ, जब जेजू एयर की फ्लाइट 2216, जो बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रही थी, बाउंड्री वॉल से टकरा गई। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है, और अब तक दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है।

विमान हादसे में 62 की मौत

देखें खौफनाक वीडियो 

#BREAKING Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board. pic.twitter.com/JsYzi7hhW6

— Fast News Network (@fastnewsnet) December 29, 2024

लैंडिंग गेयर के कारण हुआ क्रैश 

बचाव दल ने यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से सुरक्षित बाहर निकाला है। जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर हादसा लैंडिंग गियर में आई समस्या के कारण हुआ। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने और बचाव के सभी प्रयासों को तेज करने का आदेश दिया है। चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था, क्योंकि पिछले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाया गया था।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
airplane crash newsBoeing 737 crash South KoreaJeju Air flight crashKorean plane crash victimsMuan airport crashMuan International Airport accidentplane crash South Koreaplane fire in South KoreaSouth Korea aviation accidentSouth Korea crash investigationSouth Korea crash rescueSouth Korea Plane Crash

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article