नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पुतिन बोले 'भारत बनेगा दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब', "मेक इन इंडिया" की करी जमकर तारीफ

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत के 'मेक इन इंडिया' की तारीफ की और 20 बिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया। पीएम मोदी की नीतियों की सराहना की
09:38 AM Dec 06, 2024 IST | Vyom Tiwari

मेक इन इंडिया: भारत और रूस के बीच की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, दोनों देश के दूसरे की जरूरतों को बखूबी समझते है और एक दूसरे का सम्मान भी करते है। अब यह दोस्ती और भी गहरी होने जा रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के ‘मेक इन इंडिया’ की खूब तारीफ की है, उन्होंने भारत में निवेश करने को बहुत फायदेमंद बताया पुतिन ने ये भी कहा कि भारत में इसके कारण मध्यम और छोटे उद्योगों को काफी मादा मिली है और नमे एक स्टेबिलिटी आयी है। पुतिन ने आगे कहा कि हम भारत में अपने विनिर्माण परिचालन स्थापित करने के लिए भी तैयार हैं। हमारा मानना ​​है कि भारत में निवेश करना लाभदायक है।

पुतिन ने पीएम मोदी के तारीफ में पढ़े कसीदे 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारत-प्रथम’ नीतियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रूस भारत में बड़े पैमाने पर विनिर्माण संयंत्र (मैन्युफैक्चरिंग प्लांट) स्थापित करेगा। मॉस्को में एक निवेश सम्मेलन के दौरान पुतिन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है, पीएम मोदी की इस पहले भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत हो रही है।

आगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की प्रशंशा करते हुए ये भी बताया कि किस प्रकार भारत की नीतियों ने विकास के लिए एक स्थिर वातावरण का निर्माण करके भारत के विकास में अपना योगदान दिया है।

भारत में निवेश करना होगा लाभकारी 

रूसी राष्ट्रपति ने शिखर सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ जैसे शानदार कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि रूस भी भारत में अपना विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने भारत सरकार की ‘भारत को प्राथमिकता’ (India first) देने की नीति की तारीफ करते हुए कहा कि इससे भारत में स्थिरता आई है और निवेश के और निवेश करने योग्य देश में एक माहौल बना है।

राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि रूसी कंपनी ‘रोसनेफ्ट’ ने हाल ही में भारत में लगभग 20 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश किया है। उनका मानना है कि भारत में निवेश करना फायदेमंद साबित होगा।

पुतिन ने अमरीका पर साधा निशाना 

राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका पर भी निशाना साधा, हालाकिं उन्होंने अमेरिका की सीधे तौर पर आलोचना नहीं की लकिन उन्होंने कहा की रूस की ब्रांड को अब ज्यादा जगह मिल रही है रुसी ब्रांड अब कंपनियों की जगह ले रही है जिन्होंने रूस को खुद से ही छोड़ दिया था

राष्ट्रपति पुतिन के बयां से अब से साफ़ है की वह भारत को एक विश्व में उभरते हुए ‘मैन्युफैक्चरिंग हब’ के तौर पर देख रहे है और यही कारण है की रूस भी अब भारत में बड़े निवेश करना चाहता है। अगर भारतीय बाजर से रूस अमेरिका के सामान को पीछे छोड़ने में सफल होता है तो ये अमेरिका के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

ट्रम्प ने दी थी ब्रिक्स को धमकी 

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों में छोटे और मझोले उद्योगों (SME) के विकास का समर्थन किया है। इसके साथ ही, उन्होंने ग्लोबल साउथ में व्यापार को आसान और सुचारू बनाने पर जोर दिया। दूसरी ओर, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी थी कि अगर वे डॉलर के अलावा किसी और मुद्रा में व्यापार करेंगे, तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। ऐसे में, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नया बयान अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
GLOBAL SOUTHIndia manufacturing hubIndia-Russia FriendshipIndia-Russia relationsMake in IndiaMake in India successModi and PutinPM Modi policiesPutin on Make in IndiaRussia investment in IndiaRussian investmentUS-Russia tensionsVladimir Putinअमेरिका-रूस तनावग्लोबल साउथपीएम मोदी नीतियांपुतिन मेक इन इंडिया परभारत में रूसी निवेशभारत मैन्युफैक्चरिंग हबभारत-रूस दोस्तीभारत-रूस संबंधमेक इन इंडियामेक इन इंडिया सफलतामोदी और पुतिनरूसी निवेशव्लादिमीर पुतिन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article