नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका के स्कूल में फिर मचा हड़कंप, गोलीबारी में हुई 5 लोगों की मौत

अमेरिका के स्कूल में फिर हुई गोलीबारी, स्कूल में करीब 400 विद्यार्थी पढ़ते है और यहां किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है।
09:55 AM Dec 17, 2024 IST | Vyom Tiwari

US School Shooting: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के मैडिसन शहर के एक क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार यह हमला करने वाला शूटर नाबालिग था और उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शूटर को भी उन पांच लोगों में शामिल किया गया है जो इस घटना में मारे गए, जबकि कई लोग घायल हैं।

9 मिमी पिस्टल लेकर आया था नाबालिक 

पुलिस ने बताया कि स्कूल में फायरिंग की घटना एक छात्र ने की है। यह घटना एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई, जहां करीब 390 बच्चे पढ़ते हैं, जो किंडरगार्टन से लेकर हाईस्कूल तक के हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि फायरिंग करने वाला छात्र 9 मिमी पिस्टल लेकर आया था और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

घायलों को किया गया भर्ती 

मैडिसन के पुलिस चीफ शॉन बर्नीस ने बताया कि ‘सुबह 10:57 बजे हमारे अधिकारी एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में एक हमलावर की सूचना पर पहुंचे। वहां अफसरों को कई घायल लोग मिले जिन्हें गोली लगी थी। मौके पर एक नाबालिग मृत पाया गया, जो इस फायरिंग का जिम्मेदार लग रहा था। हमने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजकर उनकी जान बचाने की कोशिश की।’

क्रिसमस से पहले ये  घटना दुखद - पुलिस 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं इस समय थोड़ा निराश हूं। क्रिसमस के इतने करीब ये घटना बहुत दुखद है। यहां मौजूद हर बच्चा और हर व्यक्ति इस पल को हमेशा याद रखेगा। इस तरह के हादसों का असर जल्दी खत्म नहीं होता। हमें यह समझना होगा कि असल में क्या हुआ था। फिलहाल मैं अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हम पूरे स्कूल की तलाशी ले रहे हैं और हर गाड़ी की जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई और खतरा न हो।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अभी तक यह साफ नहीं है कि वह लड़का था या लड़की, लेकिन इतना तय है कि पुलिस ने अपनी तरफ से कोई गोली नहीं चलाई। हमें संदेह है कि गोली चलाने वाला इसी स्कूल का छात्र था।’

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Americabreaking news school shootingChristmas school tragedyFIRINGMadison school shootingMadison shooting newsMadison shooting updatesminor shooter incidentminor shooter kills 5SCHOOLSHOOTING ATTACKSUSA Christmas newsUSA school shooting todayUSA school violenceWisconsin Christian school shootingWisconsin Christian school tragedyअमेरिका क्रिसमस हादसाअमेरिका स्कूल शूटिंगअमेरिका स्कूल हिंसाक्रिश्चियन स्कूल फायरिंगक्रिसमस से पहले हादसानाबालिग गोलीबारी न्यूज़नाबालिग हमलावरमैडिसन गोलीबारीमैडिसन स्कूल फायरिंगविस्कॉन्सिन शूटिंग न्यूज़विस्कॉन्सिन स्कूल गोलीबारीस्कूल शूटिंग ताजा खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article