नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lebanon Pagers Blast: जेब में रखे पेजर्स में एक के बाद एक धमाके, 11 की मौत, 2750 से ज्यादा घायल

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में मंगलवार को पेजर्स में धमाके हुए हैं। लगातार हुए सीरियल ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2750 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में हिज़बुल्लाह के लड़ाके और...
09:37 PM Sep 17, 2024 IST | Shiwani Singh

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में मंगलवार को पेजर्स में धमाके हुए हैं। लगातार हुए सीरियल ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2750 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में हिज़बुल्लाह के लड़ाके और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। ईरान की मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी इस घमाके में घायल बताएं जा रहे हैं।

8 की मौत, 2700 से ज्यादा लोग घायल

लेबनान ने जानकारी देते हुए बताया की ये धमाके दोपहर 3.45 मिनट में हुए। अभी तक इस धमाके में लगभग  2700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।वहीं 8 लोगों की मौत हो चुकी है। धमाके में हिजबुल्ला के सैकड़ों लड़ाके गंभीर रूप ले घायल हुए हैं।

 

कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल पेजर में हुआ ब्लास्ट

न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार ये धमाके संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पेजर्स में हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हिजबुल्ला के लड़ाके कम्यूनिकेशन के लिए पेजर का इस्तेमाल कर रहे थे, जो एक साथ ब्लास्ट हो गए। वहीं, इजरायली सेना ने रायटर्स की पेजर विस्फोटों से संबंधित पूछताछ पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

हिजबुल्ला के इतिहास में सबसे बड़ी चूक

जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट दक्षिण लेबनान और राजधानी बेरूत समेत कई जगहों पर हुआ। इस घटना को हिजबुल्ला के इतिहास में सबसे बड़ी खुफिया चूक के तौर पर देखा जा रहा है। लेबनान की आंतरिक सुरक्षा बलों ने बताया कि देश भर में कई वायरलेस संचार उपकरणों में विस्फोट हुआ, खासकर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में, जिससे कई लोग घायल हो गए।

हिजबुल्लाह को इजरायल पर शक

वहीं हिज्बुल्लाह ने इस घमाके में इजरायल का हाथ होने की आशंका जताई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने उसके एक लड़ाके के मारे जाने की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की भयावक तस्वीरे सामने आई हैं। लोग घायल अवस्था में जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं। इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं । वहीं कुछ लोग पर्स पर बेहोश पड़े नजर आ रहे हैं।

पेजर में विस्फोट कैसे हुआ? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में जो हिज़बुल्लाह का गढ़ है। वहीं  एम्बुलेंसें तेज़ी से भाग रही थीं। वहां दहशत का माहौल था। माउंट लेबनान अस्पताल में मोटरसाइकिलें इमरजेंसी रूम की ओर दौड़ रही थीं। यहां खून से सने हाथों वाले लोग दर्द में चिल्ला रहे थे।स्थानीय समयानुसार लगभग 3:45 बजे एक के बाद एक विस्फोट हुए। अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई की पेजर में विस्फोट कैसे हुआ।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सरकार का बड़ा फैसला, अजान के वक्त नहीं कर सकेंगे पूजा!

Tags :
HezbollahHezbollah attacks Israelhezbollah fighters injurediran ambassador injuredIsrael vs HezbollahLebanon BlastLebanon Pagers BlastPagers Blastलेबनान पेजर्स धमाका

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article