नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अज्ञात हमलावरों का आतंकियों पर कहर! लश्कर के अहम फंड कलेक्टर को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा!

कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने का काम करता था।
04:04 PM Mar 31, 2025 IST | Vyom Tiwari

पाकिस्तान के कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अब्दुल रहमान लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, कराची में एक अज्ञात शख्स ने उसे गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब्दुल रहमान लश्कर के फंड कलेक्शन नेटवर्क का अहम हिस्सा था। कराची में जो भी लोग इस आतंकी संगठन के लिए पैसे इकट्ठा करते थे, वे उसे सौंपते थे और फिर यह पैसा आगे भेजा जाता था।

पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है। एक तरफ बलूचिस्तान में बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उग्रवादी लगातार पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रहे हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान में छिपे भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकियों का एक-एक कर सफाया हो रहा है। खास बात यह है कि जो लोग इन आतंकियों को मार रहे हैं, उनकी पहचान अब तक किसी को नहीं हुई है – न किसी ने उन्हें देखा, न कोई जानता है कि वे कौन हैं।

दुकान पर सामान खरीदने आये व्यक्ति ने चलाई गोली

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अब्दुल रहमान अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी एक शख्स सामान खरीदने आया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अब्दुल रहमान पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। अब्दुल रहमान, जो आतंकी हाफिज सईद का करीबी बताया जाता है, को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले, अज्ञात हमलावरों ने फैजल नदीम उर्फ अबु कताल सिंधी की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। माना जाता है कि अबु कताल, हाफिज सईद का भतीजा था। झेलम जिले में शनिवार रात करीब 8 बजे नकाबपोश हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया।

सेना के अधिकारीयों को भी ठोक रहे अज्ञात हमलावर

मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान सेना के ISPR अधिकारी मेजर दानियाल की पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि वह 17 अगस्त 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सैन्य काफिले पर हुए घातक हमले के मुख्य साजिशकर्ता थे।

सूत्रों के अनुसार, पेशावर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें निशाना बनाया और मौके पर ही गोली मार दी। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन इस हमले के पीछे कौन है, इसे लेकर पाकिस्तान के सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची हुई है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Abdul Rehman shot deadHafiz Saeed relative killedKarachi attack mysteryKarachi shootingLashkar-e-Taiba fundingPakistan terrorist killingsअब्दुल रहमान मर्डरकराची गोलीकांडकराची हमला रहस्यपाकिस्तान आतंकी सफायालश्कर फंडिंगहाफिज सईद रिश्तेदार हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article