नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जापान भारत को फ्री देगा बुलेट ट्रेन का यह मॉडल! मुंबई-अहमदाबाद रूट पर होगी टेस्टिंग

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में भारत को E5 और E3 ट्रेन सेट मिल सकते हैं। इन ट्रेनों को भारत की क्लाइमेट कंडीशंस के मुताबिक टेस्ट किया जाएगा जैसे हाई टेम्परेचर, डस्ट, और यहां के ड्राइविंग कंडीशंस।
12:52 PM Apr 17, 2025 IST | Sunil Sharma

भारत का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अब एक और बड़े मोड़ पर पहुंच गया है। खबर है कि जापान भारत को बुलेट ट्रेन फ्री में देने की तैयारी कर रहा है — हां, आपने सही पढ़ा! मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन के ट्रायल और टेस्टिंग के लिए जापान भारत को बिना किसी लागत के शिंकानसेन ट्रेन सेट देने पर विचार कर रहा है।

कौन-से बुलेट ट्रेन मॉडल होंगे शामिल?

इस प्रोजेक्ट को लेकर भारत और जापान के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। बातचीत के दौरान दोनों देश E5 और E3 मॉडल पर चर्चा कर रही है। इसके अलावा भारत E10 मॉडल में भी दिलचस्पी दिखा रहा है। यह भविष्य की बुलेट ट्रेनों के लिए एक आधुनिक और उन्नत विकल्प हो सकता है।

अगले वर्ष शुरू हो सकता है ट्रायल

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में भारत को E5 और E3 ट्रेन सेट मिल सकते हैं। इन ट्रेनों को भारत की क्लाइमेट कंडीशंस के मुताबिक टेस्ट किया जाएगा जैसे हाई टेम्परेचर, डस्ट, और यहां के ड्राइविंग कंडीशंस। ये टेस्ट डेटा भारत में भविष्य में बनने वाली E10 ट्रेनों की डिज़ाइन और परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करेगा।

2027 तक आ सकती है पहली डिलीवरी, आएगा इतना खर्चा

यदि सब कुछ प्लान के अनुसार चलता है, तो 2027 में भारत को पहली E10 सीरीज़ की ट्रेन की डिलीवरी मिल सकती है। उसी साल भारत का पहला बुलेट ट्रेन रूट आंशिक रूप से शुरू करने का भी प्लान है — यानी देश का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। इस मेगा प्रोजेक्ट के कुल खर्च का लगभग 80% फंड जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) दे रही है। भारत को यह लोन सिर्फ 0.01% की ब्याज दर पर मिला है और उसे 50 साल में चुकाना होगा। ये शर्तें दुनिया में शायद ही किसी को मिलती हों!

क्या है भारत के लिए इस प्रोजेक्ट के मायने?

जापान से फ्री में ट्रायल ट्रेन मिलना सिर्फ तकनीकी मदद नहीं है, यह भारत और जापान की मजबूत रणनीतिक साझेदारी का संकेत भी है। साथ ही, यह भारत के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

यह भी पढ़ें:

112 किमी पर लगे नॉइज बैरियर, 2026 में होगा ट्रायल! अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन की क्या है अपडेट?

दिल्ली में यमुना की अब बदलेगी तस्वीर, सरकार ने क्रूज चलाने की करी तयारी

चुनावी रण में उतरे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी संग बैठक के बाद क्या बदलेगा INDIA ब्लॉक का समीकरण?

Tags :
Bullet TrainBullet train in Indiabullet train projecte5 e10 train modelHigh-speed rail IndiaJapanjapan free train to indiajapan railwaysjapan railways eastmumbai ahmedabad bullet trainmumbai-ahmedabad bullet train projectshinkansenshinkansen e10shinkansen e3shinkansen e5shinkansen in india

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article