नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रम्प के ‘राइट हैंड’ NSA माइकल वाल्ट्ज से मिले एस जयशंकर, बोले ‘भारत-अमेरिका साझेदारी होगी और मजबूत’

विदेश मंत्री एस जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका यात्रा पर हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के नामित उम्मीदवार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की है।
02:44 PM Dec 28, 2024 IST | Vyom Tiwari
माइकल वाल्ट्ज और विदेश मंत्री एस. जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सांसद माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जयशंकर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अमेरिका में आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह भारत सरकार और ट्रंप प्रशासन के बीच उच्चस्तरीय पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।

‘वाल्ट्ज से मिलकर बहुत खुशी हुई’: एस जयशंकर 

Delighted to meet Rep. @michaelgwaltz this evening.

Enjoyed a wide-ranging conversation on our bilateral partnership as well as current global issues. Look forward to working with him.

🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/ngRUnH0AIF

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 28, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ‘वाल्ट्ज से मिलकर बहुत खुशी हुई।’ उन्होंने बताया, ‘हमने दोनों देशों के बीच साझेदारी और दुनिया के मौजूदा मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। उनके साथ काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं।’ वाल्ट्ज (50) अब जेक सुलिवन की जगह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे। फ्लोरिडा के छठे कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से तीन बार सांसद चुने गए वाल्ट्ज, ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ के रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष भी हैं, जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ा देश-विशिष्ट कॉकस है।

माइकल वाल्ट्ज स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए थे शामिल 

पिछले साल अगस्त में, नामित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भारत में अमेरिकी संसद के प्रतिनिधिमंडल का सह-नेतृत्व किया था और वह लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। उन्होंने प्रतिनिधि सभा में भारत के हित में कई विधेयकों का समर्थन किया है। 12 नवंबर को ट्रंप ने घोषणा की थी कि वाल्ट्ज उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे। इससे पहले जयशंकर ने बताया कि उन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और महावाणिज्यदूतों के साथ दो दिनों तक एक बेहद महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ‘चर्चा के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।’

‘अमेरिका को लेकर कई देश है चिंतित’: जयशंकर 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में कहा था, ‘राष्ट्रपति चुनाव के बाद कई देश अमेरिका को लेकर चिंतित हैं, लेकिन भारत इनमें से नहीं है।’ जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल्स में से एक कॉल प्रधानमंत्री मोदी की कॉल भी थी।’

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
India America PartnershipIndia-US RelationsJaishankar TrumpMichael WaltzMichael Waltz NSAS JaishankarS. Jaishankar visitTrump AdministrationUS National Security Advisorजयशंकर और वाल्ट्जजयशंकर की यात्राट्रंप प्रशासनभारत अमेरिका संबंधभारत और अमेरिकाभारत-अमेरिका द्विपक्षीय चर्चा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article