नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिजबुल्लाह को तबाह करने के लिए इजरायल की नई रणनीति, लेबनान में घुसेगी सेना!

इजराइल और हिजबुल्लाह में तनाव के बीच खबरें हैं कि इजराइली सेना अब लेबनान के उन गांवों में घुसेगी, जिनमें हिजबुल्लाह ने अपनी चौकिया बनाई हैं।
04:50 PM Sep 26, 2024 IST | एन नवराही

Israel Hezbollah Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह में तनाव के बीच खबरें आ रही हैं कि इजराइली सेना अब लेबनान में घुसने जा रही है। इजराइली सेना प्रमुख का दावा है कि उनके द्वारा लेबनान पर किए गए हवाई हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करके इजराइली बलों के लिए रास्ता साफ करना है।

'घर छोड़ चुके लोगों को वापस लाना हमारा मकसद'

इजरायली सेना प्रमुख हर्जी हलेवी ने लेबनान के साथ उत्तरी सीमा का दौरा करने के बाद कहा कि हम जेट विमानों से पूरा दिन हमला कर रहे हैं। ऐसा करके हम एक तो हिजबुल्लाह को अपमानित कर रहे हैं और दूसरा लेबनान में घुसने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। हलेवी ने आगे कहा कि उत्तरी सीमा पर तनाव के कारण लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हैं। हमारा मकसद उन हजारों लोगों को वापस लाना है। इस उद्देश्य के लिए हम नई चालें चलेंगे। यानी हमारे सैनिक लेबनान में दुश्मनों के इलाकों में प्रवेश करेंगे।

लेबनान के एक गांव में तबाही का दृश्य

गांवों में घुसेगी इजरायली सेना

हलेवी ने आगे कहा कि जिन गांवों में हिजबुल्लाह ने अपनी चौकियां बनाई हुई हैं, उन इलाकों में हमारे सेनिक घुसेंगे। इसके बाद ही उन्हें पता चलेगा कि अत्याधुनिक और प्रोफेशनल सेना के साथ लड़ने का क्या मतलब होता है।

बता दें, इजरायली सेना लगातार लेबनान में हवाई हमलों को अंजाम दे रही है। सेना ने एक मिसाइल को मार गिराने का भी दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में हिजबुल्लाह के हवाले से कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल तेल अवीव में मोसाद के हेड कवार्टर को निशाना बनाकर लॉन्च की थी। इजरायल में पहली बार हिजबुल्लाह ने इतनी गहराई तक हमला करने का दावा किया है। उधर, इजरायली सेना के एक और जनरल ने युद्ध की तैयारी के लिए बयान दिया है।

हम शांत नहीं बैठेंगे: बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने लोगों की वापसी की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि उनका देश तब तक शांत नहीं बैठेगा, जब तक उत्तरी इजरायल के लोगों को घर वापस नहीं ले आता। इस बारे में ज्यादा डिटेल न देते हुए उन्होंने कहा कि हम हिजबुल्ला पर ऐसे निशाने साध रहे हैं, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

इजरायल की एयर स्ट्राइक

इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना ने लेबलान पर एयर स्ट्राइक करते हुए हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाया। दावा किया गया कि उन इलाकों को निशाना बनाया गया है जिनमें हिजबुल्लाह लड़ाकों ने रॉकेट और हथियार छिपाए हुए थे। IDF के प्रवक्ता के अनुसार- जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, उसनें हमले से पहले इजरायली सेना ने टार्गेटिड इमारतों के आस-पास रहने वाले लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी। उसके बाद हमला किया गया।

ये भी पढ़ें: पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद रेडियो सिस्टम हैक, लेबनान में फैला डर का माहौल

Tags :
Hezbollah conflict newsHezbollah Israel war updatesHezbollah military strategyisrael army attack in lebanonIsrael Hezbollah conflictIsrael Hezbollah latest newsisrael lebanon attackIsrael Lebanon border conflictIsrael Lebanon tensionsIsrael military actionsIsrael military strategylebanon israel warLebanon military conflictMiddle East conflict 2024इजरायल लेबनान हमलाइजरायल सेना अटैक न्यूजइजरायल हिजबुल्लाह युद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article