नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसने के आरोपों का किया खंडन, कहा ‘हमारे सैनिक बफर जोन में तैनात’

Syria Civil War इजरायल सीरिया पर लगातार बमबारी कर रहा है और उसने गोलान हाइट्स के बफर जोन में अपनी सेना तैनात कर दी है। इस बीच, इजरायल ने उन दावों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि उसके सैनिक दमिश्क में घुस आए हैं।
06:09 PM Dec 10, 2024 IST | Vyom Tiwari

Syria Civil War: सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को बताया कि इजरायल ने सीरिया में बड़े हवाई हमले किए हैं और उसकी सेना राजधानी दमिश्क से 25 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गई है। हालांकि, इजरायल ने अपनी सेना के दमिश्क में घुसने की बात को नकार दिया है। दमिश्क में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने रातभर और मंगलवार को शहर और उसके आसपास के इलाकों में जोरदार हवाई हमलों की आवाजें सुनीं। ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में मिसाइल लांचर, हेलीकॉप्टर और युद्धक विमान के नष्ट होने के दृश्य दिख रहे हैं।

इजरायल का पक्ष 

दमिश्क पर कब्जा करने वाले हयात तहरीर अल-शम (HTS) या इसके नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है हालांकि, इजरायल ने यह भी कहा है कि वह संदिग्ध रासायनिक हथियारों और भारी हथियारों पर हमला कर रहा है, ताकि ये आतंकियों के हाथों में न पड़ें। इजरायल का अपने पड़ोसी देशों के साथ युद्ध के दौरान क्षेत्र पर कब्जा करने और सुरक्षा को लेकर चिंताओं का एक लंबा इतिहास रहा है। उदाहरण के लिए, 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध के दौरान उसने सीरिया से गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था।

इजरायल ने की सीरिया पर भारी बमबारी 

ब्रिटेन में स्थित 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स', जो पिछले 14 साल से सीरिया के गृहयुद्ध पर नजर रख रहा है उसने कहा है कि असद सरकार को हटाने के बाद से इजरायल ने पूरे सीरिया में 300 से अधिक हवाई हमले किए हैं। यह जानकारी ऑब्जर्वेटरी और बेरूत स्थित मायादीन टीवी ने दी है जिनके सीरिया में रिपोर्टर मौजूद हैं। दोनों का कहना है कि इजरायली सैनिक अब सीरिया और लेबनान की सीमा के पास बढ़ रहे हैं। लेकिन, इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।

बफर जोन में हैं सैनिक

इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने कहा कि दमिश्क की ओर इजरायली टैंक के बढ़ने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने बताया कि इजरायली सैनिक अपनी सुरक्षा के लिए बफर जोन में ही रुककर स्थिति को नियंत्रण में रखे हुए हैं। बता दें, पहले इजरायल की सेना ने कहा था कि सैनिक अपनी रक्षा के लिए बफर जोन और अन्य जरूरी जगहों पर जाएंगे।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
bashar al assadDamascus Israel attackIsraelIsrael airstrike SyriaIsrael militaryIsrael Syria attackIsrael Syria latestIsrael War NewssyriaSyria airstrikesSyria civil warइजरायल की सेनाइजरायल सीरिया युद्धदमिश्क हवाई हमलेसीरिया पर बमबारीसीरिया में इजरायल हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article