Thursday, April 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इजराइल अपने ही बंधकों की लेना चाहता है जान, हमास प्रवक्ता अबू ओबैदा ने किया खुलासा

Israel-gaza war hostage इजराइल की सेना अब तक गाजा से बंधकों को छुड़ा नहीं पाई है। अब हमास की सैन्य विंग ने यह दावा किया है कि इजराइल जानबूझकर बंधकों पर हमला कर रहा है।
featured-img

Israel-gaza war hostage: इजराइल-गाज़ा युद्ध पिछले के साल से चल रहा है लेकिन इजराइल अभी तक गाजा में बंधक बने अपने नागरिकों को छुड़वा नहीं पाया है अब हमास के मिलिट्री विंग अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने इजराइल पर एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने हमास के टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि इजराइली सेना जानबूझकर और बार-बार उन स्थानों पर हमला कर रही है, जहां इजराइली बंदी रखे गए हैं।

टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘इजराइल की सेना ने हाल ही में एक जगह को निशाना बनाया है जहां कुछ दुश्मन बंदी (इसरायली बंधक) रखे गए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे मारे जाएं, उन्होंने कई बार बमबारी की। बयान में यह भी कहा गया कि प्रतिरोध समूह के पास ऐसी खुफिया जानकारी है, जिससे पता चलता है कि दुश्मन ने जानबूझकर बंदियों और उनके गार्ड को मारने के लिए उन स्थानों पर हमले किए थे।’

अपने ही बंधकों पर गिराया बम 

अबू ओबैदा के अनुसार, अल-कस्साम ब्रिगेड के लड़ाकों ने जिंदा बचने वालों को बचाने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। हालांकि, अब तक सिर्फ एक बंदी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है, लेकिन उसकी जिंदगी को लेकर उम्मीद बहुत कम है।

अबू ओबैदा की पोस्ट के कुछ ही समय बाद, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी किया जिसका नाम था ‘नेतन्याहू और हलेवी किसी भी तरह से गाजा में अपने बंदियों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस वीडियो में एक बंदी को दिखाया गया है, जिसका शरीर खून से सना हुआ है और वह मलबे के बीच से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। यह मलबा शायद उस बमबारी का नतीजा है, जिसका जिक्र अबू ओबैदा ने अपनी पोस्ट में किया था।

बंधकों की रिहाई बनी नेतन्याहू की बड़ी मुसीबत

गाजा युद्ध को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन इजराइल की सेना अब तक गाजा से बंधकों को छुड़ा नहीं पाई है। इस पर इजराइल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और सेना की आलोचना हो रही है और लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज