नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Israel Iran War: ईरान पर हमले के बाद बोली इजरायली सेना-'हमारे विमान सुरक्षित घर लौटे'

Israel Iran war: इजरायल की तरफ से शनिवार को ईरान पर हमला किया गया। इस हमले में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया।
11:15 AM Oct 26, 2024 IST | Shiwani Singh

Israel Iran War: इजरायल की तरफ से शनिवार को ईरान पर हमला किया गया। इस हमले में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया। अब ख़बर आ रही है कि इजरायली सेना सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद सुरक्षित घर लौट चुकी है।

'हमारे विमान सुरक्षित घर लौट गए हैं'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, ''हमारी सेना ने ईरान के कई इलाकों में सटीक हमलों को पूर कर लिया है। हमारे विमान सुरक्षित घर लौट गए हैं।''

बता दें कि इससे पहले आईडीएफ ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए ईरान पर हमले की पुष्टि की थी। इस दौरान
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा, "मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने ईरान के इजराइल पर हमलों के जवाब में अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए हैं।''

आईडीएफ ने कहा,''ईरान की सत्ता द्वारा महीनों से इजराइल पर लगातार हो रहे हमलों के जवाब में इस समय इजराइल रक्षा बल (IDF) ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है। ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगी 7 अक्टूबर से लगातार सात मोर्चों पर इज़राइल पर हमले कर रहे हैं। जिसमें ईरान की जमीन से सीधे हमले भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Israel Iran war: इजरायल ने ईरान पर किया हमला, उतारे 100 लड़ाकू विमान, F-35 फाइटर जेट से सैन्य क्षेत्र को बनाया निशाना

ईरान ने क्या कहा

ईरान सरकार की तरफ से अभी तक हमले को लेकर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इजरायली हमले पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने कहा कि वह इजरायल के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली हमले पर ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी तेहरान में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दी गईं हैं।

न्यूज एजेंसी रायटर्स ने ईरानी सरकारी टीवी के हवाले से जानकारी दी कि ईरान के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि तेरहरान में तेज धमाकों की अवाज सुनाई दी। ये आवाज ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम के एक्टिवेट होने के कारण हो सकती है।

आईडीएफ ने आगे कहा, ''दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह इजराइल को भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य है।हमारी रक्षा और आक्रमण क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजराइल और इसके नागरिकों की रक्षा के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह करेंगे।''

ये भी पढ़ेंः क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर

Tags :
IDFIraniran Israel newsiran newsIran-Israel WarIsraelisrael attack iranisrael defense forcesIsrael Iranisrael iran newsIsrael Iran Warisrael newsisrael strikes iranIsraeli Militarytehrantehran irantehran timestimes of israelWorld Newsइजरायल ईरानइजरायल ईरान न्यजूइजरायल ईरान युद्धइजरायल ईरान वॉरइजरायल ईरान हमलाइजरायल ने ईरान पर किया हमलाइजरायल स्ट्राइक ईरानइजरायल हमलाइजरायल हमला ईरानइजरायली सेनाईरान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article