नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजराइल के हमलों से दहल उठा गाजा, पिछले एक दिन में 59 लोगों की हुई मौत

इजरायल ने गाजा को निशाना बनाकर एक बार फिर ताबड़तोड़ हमले किए। पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की मौत हो गई।
10:20 AM Jan 05, 2025 IST | Vyom Tiwari

इज़राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार तड़के दक्षिणी गाजा में हुए हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यह जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने दी। बीते 24 घंटों में इन हमलों में कुल 59 लोगों की जान जा चुकी है।

इज़राइल के ये हमले उस समय हो रहे हैं जब कतर में युद्ध-विराम के लिए बातचीत की कोशिशें चल रही हैं। हमले के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था—एक छोटा बच्चा अपने पिता के पास रो रहा था, और एक महिला शवों में से एक से लिपटकर रो रही थी, जो सफेद प्लास्टिक में लपेटा गया था।

हवाई हमला से दहल उठा खान यूनिस शहर

गाजा के नासेर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि खान यूनिस शहर में तीन हवाई हमलों में एक कार और एक घर पूरी तरह नष्ट हो गए। इन हमलों में सड़क पर मौजूद कई लोग मारे गए। गाजा के सिविल डिफेंस ने कहा कि गाजा शहर में सराया परिसर के पीछे का एक रिहायशी इलाका भी हवाई हमले में तबाह हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

24 घंटे में 59 लोगों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में हुए हमलों में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 270 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। करीब 15 महीनों से जारी इस संघर्ष को खत्म करने के लिए कतर की राजधानी दोहा में अप्रत्यक्ष वार्ता हो रही है, लेकिन फिलहाल इसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। हमास ने शुक्रवार को कहा कि बातचीत फिर से शुरू हो गई है और वह समझौते तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।

42 लोगों की मौत से कांपा गाज़ा 

गाजा में बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार को इजरायली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक, मध्य गाजा के नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बलाह इलाकों में हुए हमलों में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे जान गंवा चुके हैं। इन इलाकों में एक दिन पहले भी इजरायली हमलों में कई लोग मारे गए थे। मघाजी शरणार्थी शिविर में अब्दुल रहमान अल-नबरीसी ने बताया, "हम मिसाइल हमले की आवाज सुनकर जागे। जब हम बाहर निकले, तो देखा कि पूरा घर तबाह हो चुका था।"

हूती की ओर से इजरायल पर हमला

बृहस्पतिवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजरायल द्वारा घोषित ‘मानवीय क्षेत्र’ पर हमले हुए। अगले दिन शुक्रवार को, इजरायल के नागरिकों को भी हमलों का सामना करना पड़ा। इजरायल ने कहा कि यमन से मिसाइलें दागी गईं, जिसके बाद यरुशलम और मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। लोग सुरक्षा के लिए भाग गए। हालांकि, इस दौरान किसी के घायल होने या कोई बड़ा नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली। लेकिन यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से होने वाली हल्की धमाकों की आवाज सुनी गई।

अमेरिका के नेतृत्व में हुई वार्ता पिछले 15 महीनों के युद्ध के दौरान कई बार रुक चुकी है। यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों के हमले के बाद शुरू हुआ था। इन आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला, जिनमें ज्यादातर आम लोग थे, और करीब 250 लोगों को अगवा कर लिया। अब भी लगभग 100 बंधक गाजा में फंसे हुए हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई के मरने का डर है।

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
Gaza airstrikesGaza deathsGaza deaths 59Gaza war updateshamas attackIsrael ceasefire talksIsrael Gaza conflictIsraeli airstrikesइज़राइल गाजा संघर्षइज़राइल युद्ध विरामइज़राइल हमलेगाजा 59 मरेगाजा युद्धगाजा हवाई हमलेहमास हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article