नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों पर जमकर बरसाए बम, सना और होदेइदा हुआ तबाह!

यह हमला हूती विद्रोहियों के पिछले हमलों के जवाब में किया गया है। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हूती विद्रोही लाल सागर के जहाजों को निशाना बना रहे हैं।
10:24 AM Dec 27, 2024 IST | Vyom Tiwari

Yemen airstrikes: यमन में हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) का कहना है कि इजराइल ने गुरुवार को उनकी राजधानी सना (Sanaa) और बंदरगाह शहर होदेइदा (Hodeidah) पर हवाई हमले किए। इजराइली सेना के मुताबिक, इन हमलों में सना का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, होदेइदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के अलावा बिजली स्टेशन भी निशाने पर थे। उनका कहना है कि ये सभी जगहें हूती विद्रोहियों के इस्तेमाल में थीं।

एक दिन पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हूती भी वही सबक सीखेंगे, जो हमास, हिज़बुल्लाह, असद सरकार और बाकी ने सीखा है। नेतन्याहू की सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सैन्य अधिकारियों के साथ नए हमलों की समीक्षा की है।

दूसरी तरफ ईरान समर्थित हूती मीडिया ने इन हमलों की पुष्टि की है, लेकिन फिलहाल इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव पर किया था हमला 

हाल के दिनों में अमेरिकी सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले किए हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन के बंदरगाह मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए बेहद जरूरी हैं।

तेल अवीव में एक खेल मैदान पर हूती मिसाइल हमले से 16 लोग घायल हो गए थे। इसके जवाब में, पिछले हफ्ते इजराइली जेट विमानों ने सना और होदेदाह पर हमला किया, जिसमें नौ लोगों की जान गई।

हूती विद्रोही लाल सागर के जहाजों को भी निशाना बना रहे हैं और इसे गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन के रूप में पेश कर रहे हैं।

इजरायली हमले में पांच फिलिस्तीनी पत्रकारों की मौत

गाजा पट्टी में एक इजरायली हमले में पांच फिलिस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई। यह हमला अल-अवदा अस्पताल के पास हुआ, जो मध्य गाजा में नुसीरत शरणार्थी शिविर में स्थित है। बताया गया कि मारे गए पत्रकार एक स्थानीय न्यूज चैनल के लिए काम कर रहे थे, जो इस्लामिक जिहाद समूह से जुड़ा हुआ है।

इजरायली सेना का कहना है कि ये सभी आतंकवादी थे, जो खुद को पत्रकार बता रहे थे। दूसरी ओर, क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे एक बड़ी त्रासदी करार दिया है।

इजराइल ने गाजा में विदेशी पत्रकारों के प्रवेश पर लगाई रोक

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली एक समिति ने बताया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 130 से ज्यादा फिलिस्तीनी पत्रकार मारे जा चुके हैं। इजराइल ने गाजा में विदेशी पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, सिर्फ सैन्य एम्बेड पत्रकारों को ही वहां जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही, इजराइल ने पैन-अरब अल जज़ीरा नेटवर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके छह गाजा पत्रकारों पर आतंकवादी होने के आरोप लगाए हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Gaza journalist deathsHouthi missile on Tel AvivIsrael-Houthi conflictRed Sea attacksYemen airstrikesइजराइल हूती संघर्षगाजा में पत्रकारों की मौतयमन हवाई हमलालाल सागर हमलाहूती मिसाइल तेल अवीव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article