नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजरायल का लेबनान पर कहर, हवाई हमलों में 52 की मौत, हिजबुल्ला के ठिकाने तबाह

इजरायल ने लेबनान के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में किए जोरदार हवाई हमले, बैरूत के दक्षिणी इलाके भी निशाने पर; हिजबुल्ला ने दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट दागे
10:29 AM Nov 22, 2024 IST | Vyom Tiwari

Israel vs Hezbollah: कुछ दिन पहले नेतन्याहू के घर पर हुए हमले का बदला लेने के लिए गुरुवार को इजरायल ने लेबनान के कई इलाकों में जोरदार हवाई हमले किए, जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में हिजबुल्ला के कई ठिकाने भी तबाह हो गए। इसके जवाब में हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इजरायल के हवाई हमलों का कहर

गुरुवार को इजरायल ने लेबनान के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी लेबनान के बेका घाटी के बालबेक जिले में हुए हमलों में 40 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए। दक्षिणी लेबनान के नबातियेह जिले में हुए हमलों में 7 लोगों की मौत हुई और 24 घायल हुए। इसके अलावा, दक्षिण लेबनान के अन्य इलाकों में 5 लोग मारे गए और 26 घायल हुए।

इन हमलों में कई आम नागरिक भी मारे गए। मकनेह गांव में एक घर पर हुए हमले में एक दंपति और उनके चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं, नबहा में हुए एक अन्य हमले में एक दंपति और उनकी छोटी बेटी सहित 11 लोग मारे गए।

बैरूत के दक्षिणी इलाके भी निशाने पर

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बैरूत के दक्षिणी इलाकों को भी निशाना बनाया। यहां 12 हवाई हमले किए गए। इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि इन हमलों में हिजबुल्ला के हथियार डिपो, कमान मुख्यालय और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हिजबुल्ला का जवाबी हमला

इजरायल के इन हमलों के जवाब में हिजबुल्ला ने इजरायल पर रॉकेट दागे। इनमें से एक रॉकेट इजरायल के गलील क्षेत्र में गिरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिजबुल्ला ने दावा किया कि उसने इजरायल के हत्जोर एयरबेस को भी निशाना बनाया, जो लेबनान की सीमा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है।

पिछले एक साल से दोनों देशों के बीच सीमा पर गोलीबारी हो रही थी, जो सितंबर में खुले युद्ध में बदल गई। तब से अब तक लेबनान में कम से कम 3,583 लोग मारे जा चुके हैं। अमेरिका के विशेष दूत एमोस होचस्टीन इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

 

 

Tags :
Airstrikes in LebanonHezbollah airstrikesHezbollah under attackIsrael vs HezbollahIsrael-Lebanon conflictIsraelAirstrikesLebanon casualties newsLebanonCasualtiesMiddle East TensionsWorld Newsइजरायल-लेबनान संघर्षमध्य पूर्व तनावलेबनान हवाई हमलेलेबनान_हवाई_हमलेहिजबुल्ला पर इजरायली कार्रवाईहिजबुल्ला पर हमलाहिजबुल्ला_पर_हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article