नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजराइल ने हूती पर बम मार किया सब धुआं-धुआं, आधी रात को भेजा गुडनाईट विश

हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद, इजरायल ने यमन में उनके ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई इजरायल की तरफ से जवाबी कदम के रूप में की गई है।
12:01 PM Dec 19, 2024 IST | Vyom Tiwari
इजरायल ने यमन में की बमबारी

Yemen missile strikes: इजराइल अभी भी कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। हिज्बुल्लाह के साथ सीजफायर हो चुका है, लेकिन इजराइल पर हमले अभी भी जारी हैं। अब ये हमले 2000 किलोमीटर दूर यमन से हो रहे हैं। हूती विद्रोहियों की मिसाइलें और यूएवी इजराइल पर हमले कर रहे हैं। इन हमलों का जवाब देने के लिए इजराइली एयर फोर्स ने रात में यमन की राजधानी साना पर जोरदार बमबारी की। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि ‘इजराइल ने यमन में हूती के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं, जिनमें सना का बंदरगाह और ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं, जो हूती अपनी सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इजराइल (Israel) किसी भी हाल में अपने नागरिकों की रक्षा करेगा और हूती के हमलों का जवाब देगा।’

इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले कर चुका हूती

बीती रात मध्य इजराइल में मिसाइल अटैक (Israel Missile attack) का अलार्म बजा, जिससे लोगों को तुरंत बंकरों में जाने के लिए कहा गया। यह हमला यमन से दागी गई मिसाइल की वजह से था लेकिन इजराइल की रक्षा प्रणाली ने उसे गिरने से पहले ही नष्ट कर दिया। पिछले 14 महीनों में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels Yemen) ने इज़राइल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। इज़राइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में कई हमले हूती विद्रोहियों ने किए हैं। इनमें से एक ड्रोन दक्षिणी इज़राइल में एक अपार्टमेंट से टकरा गया था और रविवार को उन्होंने मध्य इज़राइल की तरफ एक लंबी दूरी की मिसाइल भी दागी। इज़राइल ने अपने दुश्मनों को पहले भी अलग-अलग स्थानों पर निशाना बनाया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

रेड सी में हूती ने किया नाक में दम 

रेड सी का इलाका दुनिया की महत्वपूर्ण व्यापारिक और तेल की राह है, और यही वजह है कि इसका महत्व बहुत ज्यादा है। यहां से होकर दुनिया भर का व्यापार और तेल गुजरते हैं। हूती इस इलाक़े में तैनात या गुजरने वाले जहाज़ों को निशाना बनाते रहे हैं, चाहे वह सैन्य हो या व्यापारिक। खासकर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के जहाज़ों पर हमला करते रहे हैं। कुछ महीने पहले, हूती ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन और दो अमेरिकी डेस्ट्रायर को ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। इसके जवाब में अमेरिका ने हूती के ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने कहा, ‘हूती अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और न केवल इज़राइल, बल्कि अन्य देशों को भी निशाना बना रहे हैं। यह दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है।’

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Houthi rebel missile attacksHouthi RebelsHouthi rebels IsraelHouthi rebels newsinternational conflictIsrael air forceIsrael air force retaliationisrael defense forcesIsrael missile attackMiddle East conflictMiddle East warSana bombingsYemen conflictYemen Israel attacksYemen missile strikesअंतरराष्ट्रीय संघर्षइज़राइल एयर फोर्सइज़राइल एयर फोर्स प्रतिवादइज़राइल डिफेंस फोर्सेसइज़राइल मिसाइल हमलाइज़राइल हूती हमलेमध्य पूर्व युद्धमध्य पूर्व संघर्षयमन इज़राइल हमलेयमन मिसाइल हमलेयमन संघर्षसना बमबारीहूती विद्रोहीहूती विद्रोही मिसाइल हमलेहूती विद्रोही समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article