• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अब मालदीव में हो रही इजराइल के खात्मे की मांग, भारत ने लिए खतरे की घंटी

इजराइल के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। मालदीव और बांग्लादेश ने इजराइल के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।
featured-img

गाजा पर इजराइल के हमलों में आम लोगों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है, और अब पूरी दुनिया में इसके खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पिछले करीब डेढ़ साल से चल रही इस जंग को लेकर कई देश और इंसानी हक़ों के लिए काम करने वाले संगठन इजराइल की आलोचना करते आ रहे हैं, लेकिन अब ये विरोध सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहा।

अब लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, और इसका असर भारत तक देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भारत के आस-पास के देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव में इजराइल के खिलाफ बड़े प्रदर्शन हुए हैं।

इन प्रदर्शनों में कुछ नारे और झंडे भी नजर आए, जिनका संदेश इस्लामी हुकूमत और उनके दुश्मनों के खात्मे से जुड़ा हुआ था। ये प्रदर्शन इतने ज़ोरदार रहे कि दुनिया के कई बड़े मीडिया संस्थानों ने भी इन्हें कवर किया है।

मालदीव और बांग्लादेश ने की एंट्री बैन  

देशभर में हुए बड़े प्रदर्शनों के बाद अब मालदीव और बांग्लादेश की सरकारों ने इजराइल को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने मंगलवार को एक नए कानून को मंजूरी दी है। इस कानून के तहत अब इजराइली नागरिकों को मालदीव में आने की इजाजत नहीं होगी। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि ये फैसला इजराइल द्वारा फिलिस्तीन के लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ सरकार के कड़े रुख को दिखाता है।

उधर, बांग्लादेश सरकार ने भी इजराइल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देशभर में प्रदर्शन होने के बाद सरकार ने आदेश दिया है कि बांग्लादेशी पासपोर्ट पर एक बार फिर से वो लाइन लिखी जाएगी— "यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर सभी देशों में मान्य है।"

पाकिस्तानी सेना को गाजा भेजने की हुई मांग 

पाकिस्तान में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और पाक सेना से मांग की कि वो गाजा के लोगों की मदद के लिए आगे आए और फिलिस्तीन का साथ दे। इस दौरान कई इलाकों में उन दुकानों और कंपनियों के स्टोरों पर भी हमला किया गया, जिन्हें इजराइल समर्थक माना जाता है।

भारत के लिए चिंताजनक ये प्रदर्शन

पड़ोसी देशों में हाल ही में कुछ बड़े प्रदर्शन हुए हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान कई कट्टरपंथी संगठनों ने खिलाफत की मांग उठाई और कुछ जगहों पर भारत के खिलाफ नारे भी लगे। प्रदर्शन करने वालों की यह भी मांग थी कि उनके देश की सेना इजराइल के खिलाफ कदम उठाए। अगर ऐसा होता है, तो भारत के आसपास का माहौल अस्थिर हो सकता है, और इस स्थिति का फायदा देश के कुछ कट्टरपंथी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज