नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

युद्ध प्रबंधन पर मतभेद के चलते इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को पद से हटाया। इस फैसले के बाद इजरायल में राजनीतिक उथल-पुथल की आशंका बढ़ गई है।
07:11 AM Nov 06, 2024 IST | Vyom Tiwari

Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात को रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को अपने पद से बर्खास्त कर दिया। यह फैसला ऐसे समय आया जब इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ एक बड़ा युद्ध लड़ रहा है।

नेतन्याहू ने गैलेंट को हटाने का फैसला क्यों लिया?

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे। गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच कई मुद्दों पर असहमति सामने आई थी। हालांकि, अब तक नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हटाने से परहेज किया था।

इस फैसले के बाद, विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही, गिदोन सार को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। गैलेंट ने अपनी बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन है और हमेशा रहेगा।"

पहले भी हो चुकी है कोशिश 

यह पहली बार नहीं है जब नेतन्याहू ने गैलेंट को हटाने की कोशिश की है। मार्च 2023 में भी उन्होंने ऐसा प्रयास किया था, जिसके बाद इजरायल में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इस बार भी, गैलेंट के हटाए जाने के बाद देश में राजनीतिक उथल-पुथल की आशंका बढ़ गई है।

गाज़ा हमले में गई 35 लोगों की जान 

इस बीच, गाजा में इजरायली हमले जारी हैं। मंगलवार को किए गए हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोगों को वहां से निकलने का नया आदेश जारी किया है। सोमवार रात को बेइत लाहिया में हुए हवाई हमले में दो घर नष्ट हो गए, जिसमें 20 लोग मारे गए। गाजा और दीर अल-बलाह पर हुए हमलों में छह लोगों की जान गई, जबकि अल-जावेदा में चार लोग मारे गए।

Israel सेना का दावा है कि उन्होंने मध्य गाजा पट्टी और जबालिया में आतंकवादियों का सफाया किया है। सैनिकों ने दक्षिणी राफा क्षेत्र में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। इजरायल का कहना है कि लोगों को निकालने का उद्देश्य नागरिकों को नुकसान से बचाना है।

वेस्ट बैंक और सीरिया में भी हमला 

हालांकि, युद्ध का असर सिर्फ गाजा तक ही सीमित नहीं है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वेस्ट बैंक पर हुए इजरायली हवाई हमले में सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, सीरिया के होम्स प्रांत में भी हमले की खबर है, जहां एक औद्योगिक क्षेत्र और कुछ आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि Israel में आंतरिक राजनीतिक उथल-पुथल के साथ-साथ क्षेत्रीय तनाव भी बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री के बदलाव का असर न सिर्फ इजरायल की आंतरिक राजनीति पर पड़ेगा, बल्कि इसका प्रभाव गाजा में चल रहे युद्ध पर भी देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव का क्षेत्र की राजनीति और सुरक्षा स्थिति पर क्या असर पड़ता है।

 

यह भी पढ़े :

भारत-अमेरिका संबंधों पर जयशंकर का भरोसा: "चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, रिश्ते मजबूत रहेंगे"

ISS पर चुनाव का रंग: अंतरिक्ष से वोट डालेंगे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर फिर चली गोलिया, कराची में दो और लोग गोलीबारी के शिकार

Tags :
Israel Defense Minister dismissedIsrael government newsIsrael PM sacks Defense MinisterIsrael political crisis 2024Israel security updateNetanyahu cabinet reshuffleNetanyahu dismisses Defense MinisterNetanyahu Gallant controversyYoav Gallant firedYoav Gallant Netanyahu conflictइजरायलगाजायुद्ध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article