नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हमास का नामोनिशान मिटाने में जुटा इजराइल, रफा को खाली करने के आदेश, मोराग कॉरिडोर में सैनिक तैनात

मोराग नाम की एक यहूदी बस्ती हुआ करती थी, जो राफा और खान यूनिस के बीच में बसी थी। एक नया कॉरिडोर इन्हीं दोनों शहरों के बीच से निकलेगा।
09:47 AM Apr 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

इज़राइल ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में एक नए सुरक्षा रास्ते पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को इस नए रास्ते को 'मोराग कॉरिडोर' का नाम दिया और कहा कि इसका मकसद हमास पर दबाव बढ़ाना है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कॉरिडोर राफा शहर को बाकी गाजा पट्टी से अलग कर सकता है। इज़राइल ने राफा में रह रहे लोगों को वहां से हटने के लिए कहा है।

शनिवार को इज़राइली सेना ने जानकारी दी कि उसकी 36वीं डिवीजन के सैनिकों को इस कॉरिडोर में तैनात किया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कुल कितने सैनिक वहां भेजे गए हैं या यह कॉरिडोर ठीक से कहां बना है। 'मोराग' दरअसल एक पुरानी यहूदी बस्ती थी, जो पहले राफा और खान यूनिस के बीच में हुआ करती थी। नेतन्याहू का कहना है कि यह रास्ता इन्हीं दो शहरों के बीच से होकर गुजरेगा।

क्या है दूसरा फिलाडेल्फी कॉरिडोर?

इजराइली मीडिया में कुछ नए नक्शे सामने आए हैं, जिनमें एक नया गलियारा दिखाया गया है जो पूर्व से पश्चिम की ओर संकरी तटीय पट्टी के बीच गुजरता है। इस पर बात करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे 'दूसरा फिलाडेल्फी कॉरिडोर' बताया। उनका इशारा गाजा के उस हिस्से की ओर था जो मिस्र की सीमा के पास है और जिसे मई महीने से इजराइल ने अपने नियंत्रण में ले रखा है।

इजराइल ने क्यों की बमबारी 

पिछले महीने इज़राइल ने गाज़ा में चल रहे शांति समझौते को तोड़ते हुए अचानक बमबारी शुरू कर दी। यह हमला इसलिए किया गया ताकि हमास पर जनवरी में रखे गए युद्धविराम के नए प्रस्तावों को मानने का दबाव डाला जा सके। इस बमबारी में सैकड़ों फिलिस्तीनी लोगों की जान चली गई।

इज़राइल ने इसके बाद नेटजारिम कॉरिडोर पर भी दोबारा कब्ज़ा कर लिया। यह कॉरिडोर गाज़ा के उत्तर के एक बड़े हिस्से को बाकी गाज़ा से अलग कर देता है, जिसमें गाज़ा सिटी भी शामिल है। फिलाडेल्फी और नेटजारिम कॉरिडोर इज़राइल की सीमा से शुरू होकर सीधे भूमध्य सागर तक जाते हैं।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम गाज़ा के हिस्सों को अलग कर रहे हैं और धीरे-धीरे दबाव बना रहे हैं, ताकि हमारे बंधकों को छोड़ा जाए। इज़राइल के रक्षा मंत्री ने भी कहा कि वे गाज़ा के बड़े इलाकों पर कब्ज़ा करेंगे और उन्हें सुरक्षा क्षेत्रों में शामिल करेंगे।

सोमवार को होगी ट्रंप-नेतन्याहू की मीटिंग 

शनिवार को एलान होने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू सोमवार को फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में होगी और दोनों नेताओं की यह दूसरी बैठक होगी. इस बीच, अमेरिका युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है.

इजराइल के इस दावे पर हो रहा शक 

पिछले महीने इजराइली हमले में 15 फिलिस्तीनी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मारे गए थे। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जो उस वक्त की एक अहम झलक दिखाता है। इजराइल ने पहले दावा किया था कि जिन एम्बुलेंस या मेडिकल गाड़ियों पर हमला हुआ, उन पर उस समय इमरजेंसी लाइट्स नहीं जल रही थीं। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों की लाइट्स ऑन थीं और मेडिकल टीम मदद के लिए मौके पर पहुंच रही थी।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Gaza Israel ConflictIsrael Gaza CorridorNetanyahu Gaza PlanNetanyahu Trump Meetingइज़राइल नई सैन्य रणनीतिगाज़ा पर इज़राइल हमलाफिलाडेल्फी कॉरिडोर क्या हैमोराग कॉरिडोर इज़राइल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article