नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजरायल हिजबुल्ला के ठिकानों को कर रहा ध्वस्त, हवाई हमले में 38 लोगों की मौत 54 घायल

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ा, लेबनान के बालबेक शहर पर हवाई हमले में 38 लोगों की मौत और 54 घायल। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के कई ठिकानों को निशाना बनाया। इस बीच, इजरायल में भी आंतरिक राजनीतिक उथल-पुथल जारी।
07:37 AM Nov 07, 2024 IST | Vyom Tiwari

Israel: आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के खिलाफ बुधवार को इजरायल ने लेबनान में बमबारी की, इस हमलो में 38 लोगों की मौत हो गई और 54 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि ये हमले आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर किए गए हैं।

इजरायली हमलों में 38 लोग मारे गए

लेबनान के बेका घाटी में स्थित बालबेक शहर के आसपास इजरायल ने करीब 40 हमले किए। बेरुत के गवर्नर बाचिर खोदर ने बताया कि इन हमलों में 38 लोग मारे गए और 54 घायल हुए हैं। हालांकि, इजरायली सेना ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

बता दें कि Israel और हिजबुल्ला के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है। लेकिन सितंबर के अंत से यह लड़ाई और तेज हो गई है। इजरायली सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व के इलाकों में बमबारी तेज कर दी है। कुछ सीमावर्ती गांवों में तो इजरायली सैनिकों ने घुसपैठ भी की है।

इजरायल रक्षा बलों ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने हिजबुल्ला के एक कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि हर्ब ने उत्तरी इजरायली शहर मेटुला पर राकेट हमला किया था।

इजराइल ले रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त 

इस बीच, Israel में भी राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात को रक्षा मंत्री योएब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया, दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। गैलेंट की जगह विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्री बनाया गया है, गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं।

गैलेंट की बर्खास्तगी के बाद इजरायल में विरोध प्रदर्शन भी हुए। हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और नेतन्याहू के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह फैसला इजरायल की सुरक्षा के लिए सही नहीं है।

यह पढ़े: इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें क्या है पूरा मामला

गाजा पट्टी से 100 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला जाएगा

गाजा में फंसे मरीजों की मदद के लिए भी कोशिशें जारी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गाजा पट्टी से 100 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाला जाएगा। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

 

यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने रूस से S-350 मिसाइल रक्षा प्रणाली की करी मांग, क्या यह भारत के S-400 को दे सकता है चुनौती?

“बधाई हो..... मेरे दोस्त” पीएम मोदी ने ट्रम्प की ऐतिहासिक जीत पर कुछ इस अंदाज़ में ही दी बधाई

 

Tags :
attacks Israelhamas attack IsraelHamas Israel Hamas War NewsHamas-Israel warHezbollah and Israel conflictHezbollah Israel war updatesIndians In IsraelIsraellebonanइजरायललेबनानहिज़बुल्ला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article