नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gaza Ceasefire: लंबे अंतराल के बाद युद्धविराम को तैयार हुए इजराइल और हमास, नेतन्याहू ने किया एलान

इज़राइल और हमास के बीच सीजफायर की डील अब पूरी हो गई है, बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
10:57 AM Jan 17, 2025 IST | Vyom Tiwari

Israel Hamas ceasefire deal: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हो गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने इसकी पुष्टि की है। इजराइली पीएम ऑफिस के मुताबिक, बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते पर सहमति बन गई है। इस डील पर चर्चा करने वाली टीम ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को इसकी पूरी जानकारी दे दी है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बातचीत करने वाली टीम और मदद करने वाले सभी लोगों की तारीफ की है। बंधकों और लापता लोगों की रिहाई के मामले में पीएम ऑफिस ने उनके परिवारों को जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री ने इजराइल पहुंचने पर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। पीएम नेतन्याहू ने यह कहा कि हम बंधकों और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस समझौते को मंजूरी देने के लिए आज सरकार की बैठक होगी, और उससे पहले सुरक्षा कैबिनेट की बैठक भी होगी।

कतर, अमेरिका और मिस्त्र की मध्यस्थता से सीज फायर डील

कतर के प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कतर, अमेरिका और मिस्त्र की मदद से एक सीज फायर डील हुई है। इस डील के जरिए युद्ध के काले अध्याय का अंत होने की उम्मीद जताई जा रही है, और यह भी कहा गया कि दोनों पक्ष इस डील का पालन करेंगे। कतर के पीएम शेख मोहम्मद अल थानी ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि इस समझौते को लागू किया जाए। वहीं, मिस्त्र के राष्ट्रपति ने भी इस समझौते का स्वागत किया है।

भारत ने भी दी प्रतिक्रिया

भारत ने भी इस सीज फायर डील और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस समझौते से ग़ाज़ा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। भारत ने यह भी कहा कि वे लगातार बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम और बातचीत के जरिए समाधान की अपील कर रहे हैं। हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ युद्ध

सीजफायर समझौते के बाद ऐसा लग रहा था कि हमास और इजराइल के बीच पिछले 15 महीनों से चल रही जंग खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ भारी बमबारी शुरू की। इजराइली एयर स्ट्राइक में गाजा में 46 हजार से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Benjamin NetanyahuCeasefire agreement 2023Gaza hostage releaseIsrael Gaza conflict ceasefireIsrael Hamas peace agreementIsrael Hamas peace talksIsrael hamas war ceasefireIsrael hostage release 2023Israel war 2023Qatar Egypt US mediationsrael Hamas ceasefire deal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article