• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गाजा पर इजराइल का बरसा कहर! 200 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

इजराइल ने 57 दिन बाद गाजा पर हमला किया, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। हमास ने इसे ‘एकतरफा युद्ध विराम उल्लंघन’ बताया।
featured-img

इजराइल ने 57 दिनों के युद्धविराम के बाद गाजा पर फिर से बमबारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार तक 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इजराइल ने एकतरफा तौर पर युद्धविराम तोड़ दिया। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत फेल होने के बाद उन्होंने हमास के खिलाफ फिर से हमला किया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी महमूद अबू वत्फा इन हमलों में मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विस्थापित लोगों के टेंट जल रहे हैं और बचावकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका ने हमलें की दी अनुमति 

इज़राइली सेना (IDF) और सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि वे गाजा में हमास के ठिकानों पर बड़े हमले कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को गाजा पर हमलों से पहले इज़राइल ने इस मामले में व्हाइट हाउस से चर्चा की थी।  उधर, अमेरिका ने भी सोमवार को यमन में अपने हमले जारी रखे।

हमास ने इजराइल के इस फैसले को बताया ‘एकतरफा’ 

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमास के एक अधिकारी ने दावा किया है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार ने युद्ध विराम समझौते को रद्द कर दिया है। इससे गाजा में फंसे बंधकों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।

इस पर नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने इजराइली सेना को हमास के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि हमास बंधकों को छोड़ने से इनकार कर रहा है और सभी युद्ध विराम प्रस्तावों को ठुकरा चुका है। वहीं, हमास ने इजराइल के इस फैसले को ‘एकतरफा’ बताया है।

पीएम नेतन्याहू ने दी हमलों की जानकारी

इजराइल सेना ने बताया कि उनकी फोर्सेज़ (IDF) और खुफिया एजेंसी शिन बेट गाजा में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रही हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि हमास ने अमेरिका द्वारा सुझाए गए संघर्ष विराम को बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद इजराइल ने गाजा में फिर से सैन्य अभियान शुरू कर दिया।

वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए एक सीनियर हमास अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने 19 जनवरी को ही संघर्ष विराम तोड़ दिया था।

शांति वार्ता में नहीं निकला निष्कर्ष 

इजराइल और हमास के बीच शांति वार्ता फिर से शुरू हो रही थी, क्योंकि इजराइल ने युद्धविराम समझौते के अगले चरण में जाने से मना कर दिया। पहले चरण का समझौता छह हफ्ते तक चला था, जिसके बाद दूसरा चरण शुरू होना था, लेकिन इजराइल ने इसे स्वीकार नहीं किया।

30 मिनट में 35 से ज्यादा एयरस्ट्राइक 

पत्रकार अनस अल शरीफ ने एक्स पर जानकारी दी कि सिर्फ 30 मिनट में इजराइली सेना ने 35 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बचाव दल और एंबुलेंस को घायलों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज