नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IDF का बड़ा दावा, गाजा में एयर स्ट्राइक कर मार गिराया गया हमास सरकार का मुखिया

Rawhi Mushtaha: इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने का दावा किया है। इज़राइल डिफेंस फोर्स की माने तो इस हमले में गाजा सरकार के प्रमुख राउही मुश्ता भी मारा गया है।
06:50 PM Oct 03, 2024 IST | Shiwani Singh

Rawhi Mushtaha: इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने का दावा किया है। इज़राइल डिफेंस फोर्स की माने तो इस हमले में गाजा सरकार के प्रमुख राउही मुश्ता भी मारा गया है।

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दी जानकारी

ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा करते हुए आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी गाजा में एक अंडरग्राउंड कंपाउंड पर किए गए हमले में राउही मुश्ता और दो अन्य हमास कमांडरों, समह सिराज और समह ओउद की मौत हो गई है। इजराइली सेना ने कहा कि तीन कमांडरों ने उत्तरी गाजा में एक अत्यधिक सुरक्षित भूमिगत परिसर में शरण ली हुई थी। ये परिसर में वे कमांड और कंट्रोल केंद्र के रूप में भी कार्य करते थे।

हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं की मौत

इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। IDF ने पोस्ट में लिखा, ''लगभग 3 महीने पहले गाजा में आईडीएफ और आईएसए के संयुक्त हमले में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया था , जिसमें गाजा में हमास सरकार का प्रमुख राउही मुश्ता, राजनीतिक ब्यूरो और श्रम समिति में सुरक्षा पोर्टफोलियो संभालने वाले समह अल-सिराज और हमास के जनरल सिक्योरिटी मैकेनिज़्म के कमांडर सामी ओउदेह के नाम शामिल हैं।''

आईएएफ ने आगे लिखा कि ये आतंकवादी उत्तरी गाजा में एक मजबूत और किले बंद डरग्राउंड परिसर में छिपे हुए थे। इसी दौरान उन पर हमला बोलते हुए उन्हें मार गिया गया। ये जगह उनका कंट्रोल सेंटर था और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक उसके भीतर रहने की सुविधा देता था।

' सभी आतंकियों को मारा जाएगा'

आईडीएफ स्पष्ट करते हुए आगे लिखा, '' 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगी। इज़राइल को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।''

बता दें कि मुश्ता याहया सिनवार का करीबी सहयोगी था, जो हमास का एक शीर्ष नेता था। इसी ने 7 अक्टूबर के इज़राइल पर हमले की योजना बनाने में मदद की थी, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए और जिससे मध्य पूर्व में युद्ध छिड़ गया।

नसरल्लाह की मौत से ईरान गुस्से में

पिछले सप्ताह लेबनान के बेरुत में हमले में इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया। नसरल्लाह की मौत से ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिज़्बुल्लाह को एक बड़ा झटका लगा है। इसके बाद ईरान ने 1 अक्टूबर की रात इजरायल से 181 सुपरसोनिक मिशाइलों ले हमला किया। इजरायल के मुताबिक
इस हमले में उसका ज्यादा नुकशान नहीं हुआ है। वहीं ईरान यह दावा कर रहा है कि उसके 90 फीसदी मिसाइल सटीक निसाने पर लगें।

Tags :
Hamas Government Head KillIsraelIsrael Airstrike in GazaRawhi MushtahaSameh al-SirajSameh al-Siraj IDFइज़राइल डिफेंस फोर्सइजरायल एयर स्ट्राइकगाजा सरकारराउही मुश्ता हत्यासमह ओउदसमह सिराज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article