नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर बैन, इंटरनेट के लिए जाना होता है शहर के बाहर

अमेरिका के ग्रीन बैंक शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर बैन लगा हुआ है। इस शहर के लोगों को इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए शहर से बाहर जाना होता है। जानिए इसके पीछे की वजह।
10:41 PM Dec 22, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अमेरिका के ग्रीन बैंक शहर में इंटरनेट के इस्तेमाल पर बैन लगा हुआ है।

भारत समेत आज दुनियाभर के देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट के जरिए ही आज पूरी दुनिया एक साथ एक समय पर काम कर पा रही है। वहीं अमेरिका जैसा देश टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के एक शहर में आज भी इंटरनेट पर बैन लगा हुआ है। जी हां, जानिए क्यों इस शहर में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

अमेरिका का सबसे शांत शहर

बता दें कि अमेरिका के ग्रीन बैंक शहर में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक को संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे शांत शहर भी कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक यह शहर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. से मात्र चार घंटे की दूरी पर स्थित है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका जैसे विकसित देश के इस शहर में लोगों को इंटरनेट और वाईफाई चलाने की अनुमति नहीं है।

क्यों है इंटरनेट पर पाबंदी

वेस्ट वर्जीनिया का ग्रीन बैंक शहर अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट जोन में स्थित है। जानकारी के मुताबिक इस शहर में दो चर्च, एक प्राथमिक स्कूल, एक लाइब्रेरी और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है। जिसके कारण इस शहर को जाना जाता है। इतिहासकारों के मुताबिक यह शहर 1958 में स्थापित किया गया था, जो कि कुल 33 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

इस शहर में है रेडियो टेलीस्कोप

जानकारी के मुताबिक नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी हस्तक्षेप का कम करना है। इस ऑब्जर्वेटरी में दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से स्टीरेबल रेडियो टेलीस्कोप है। इसलिए इस इलाके में वाईफाई, इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोवेव ओवन जैसी कोई भी विद्युतचुंबकीय तरंग उत्पन्न करने वाली वस्तु प्रतिबंधित है। इस इलाके में इंटरनेट या वाईफाई का इस्तेमाल करने से विद्युतचुंबकीय तरंग उत्पन्न होगा, जो नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का प्रभावित करेगा। यही कारण है कि यहां पर इंटरनेट बैन है।

ये वस्तुएं हैं प्रतिबंधित

बता दें कि वैज्ञानिक रिसर्च की सुरक्षा के कारण इंटरनेट और बाकी सभी चीजें बैन है। ग्रीन बैंक टेलीस्कोप अंतरिक्ष से आने वाली बेहद कमजोर रेडियो तरंगों का पता लगाने का काम करता है। इसमें वाईफाई, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से आने वाले सिग्नल टेलीस्कोप की डेटा इकट्ठा करने की क्षमता में बाधा डाल सकते हैं। इसी कारण सरकार इसको लेकर सख्त रहती है।

Tags :
AmericaGreen Bank CityinternetLife Without InternetNetUS governmentWest VirginiaWiFi Banअमेरिकाअमेरिकी सरकारइंटरनेटइंटरनेट के बिना जीवनग्रीन बैंक शहरनेटवाईफाई पर बैनवेस्ट वर्जीनिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article