नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का डोनाल्ड ट्रंप को फोन, कहा- 'सर, आपसे मिलना चाहता हूं'; बातचीत का वीडियो वायरल

अमेरिका दौरे पर पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को दी बधाई, व्यक्तिगत मुलाकात की इच्छा जताई
03:45 PM Nov 12, 2024 IST | Vyom Tiwari

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। आइए जानते हैं इस बातचीत में क्या-क्या हुआ और इसका क्या महत्व है।

राष्ट्रपति प्रबोवो ने दी ट्रंप को जीत की बधाई

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने फोन कॉल पर डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा भी जताई। प्रबोवो ने कहा, "यदि संभव हो तो सर, मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलना चाहूंगा। आप जहां भी होंगे, मैं पहुंचूंगा और आपको मिलकर बधाई दूंगा।" इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे।"

बातचीत के दौरान, प्रबोवो ने ट्रंप की जीत को "जबरदस्त सफलता" बताया। ट्रंप ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले 100 सालों में यह सबसे बड़ी जीत है। प्रबोवो ने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप पर हुए दो हमलों का भी जिक्र किया और राहत व्यक्त की कि वे बच गए। इस पर ट्रंप ने कहा, "हां, मैं बहुत भाग्यशाली निकला। मैं बस सही दिशा में सही जगह पर हूं, अन्यथा मैं अभी आपसे बात नहीं कर रहा होता।"

प्रबोवो का बहुराष्ट्रीय दौरा और भविष्य की योजनाएं

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस समय एक बहुराष्ट्रीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वे पेरू, ब्राजील, यूके और मध्य पूर्व के कुछ देशों की यात्रा करेंगे। पेरू में वे एशिया प्रशांत सहयोग मंच में हिस्सा लेंगे, जबकि ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस दौरे के दौरान प्रबोवो का लंदन जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। हालांकि, उन्होंने मध्य पूर्व के किन देशों का दौरा करेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी है।

यह दौरा और ट्रंप से बातचीत इंडोनेशिया की विदेश नीति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रबोवो ने पहले ही कहा है कि वे गुटनिरपेक्ष विदेश नीति अपनाएंगे। इस नीति के तहत, इंडोनेशिया किसी एक देश या गुट के साथ न जुड़कर सभी देशों के साथ संतुलित संबंध रखने की कोशिश करेगा।

 

यह भी पढ़े :

सीरिया में अमेरिका का ईरान समर्थित मिलिशिया पर बड़ा हमला: 9 ठिकाने तबाह

डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार: कौन होगा शामिल, कौन रहेगा बाहर और कौन हैं प्रमुख दावेदार?

कतर के शाही परिवार में 'आइडल्स आई' हीरे को लेकर छिड़ा विवाद, लंदन हाई कोर्ट में पहुंचा मामला

 

Tags :
Indonesia President calls Donald TrumpIndonesia President meeting request with TrumpIndonesia Trump meeting requestPresident call Trump viral videoViral video of Trump and Indonesia Presidentइंडोनेशिया राष्ट्रपति का ट्रंप को फोनइंडोनेशिया राष्ट्रपति ट्रंप मुलाकातट्रंप और इंडोनेशिया राष्ट्रपति का वायरल वीडियोट्रंप से मिलने की राष्ट्रपति की इच्छाराष्ट्रपति का ट्रंप को फोन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article