नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में नस्लभेद का शिकार हो रहे भारतीय, अब भारतीय छात्र की गोली मारकर कर दी गई हत्या

अमेरिका में भारतीयों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में भारतीय मूल की एक नर्स पर जानलेवा हमला हुआ, और इसके बाद एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
11:49 AM Mar 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

तेलंगाना के रहने वाले प्रवीण का शव अमेरिका के विस्कॉन्सिन, मिलवाउकी में मिला है। प्रवीण वहां एमएस की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी सूचना उसके परिवार को दे दी है।

प्रवीण के दोस्तों का कहना है कि उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। उसके एक रिश्तेदार, अरुण के मुताबिक, गोलियों की वजह से उसके शरीर पर कई गहरे जख्म थे। दोस्तों और परिवारवालों को शक है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। हालांकि, अमेरिकी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। प्रवीण तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले का रहने वाला था। उसकी मौत से परिवार और जानने वालों में गहरा दुख है।

दुकान पर कुछ लोग आए और अचानक उसे गोलियां मार दीं

प्रवीण के दोस्तों ने बताया कि दुकान पर कुछ लोग आए और अचानक उसे गोलियां मारने लगे। इन्हीं हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घरवाले इस घटना से अनजान थे और उन्हें अब तक ये नहीं पता चल सका कि प्रवीण की मौत की असली वजह क्या थी। प्रवीण के माता-पिता बेटे की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं और किसी भी तरह से अपने बेटे का शव लेने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका जाने के लिए उन्होंने नेताओं और मंत्रियों से भी मदद मांगी है।

प्रवीण के रिश्तेदार अरुण ने बताया कि बुधवार सुबह प्रवीण ने अपने पिता से बात करने के लिए फोन किया था, लेकिन उस वक्त उसके पिता सो रहे थे, इस वजह से उनकी बात नहीं हो पाई। यह प्रवीण और उसके घरवालों के बीच आखिरी कॉल थी। इसके बाद ही हमलावरों ने प्रवीण की हत्या कर दी। प्रवीण पढ़ाई के साथ-साथ दुकान पर भी काम करता था।

फ्लोरिडा के अस्पताल में भारतीय नर्स पर हमला

फ्लोरिडा में भारतीय मूल की नर्स लीलम्मा लाल पर एक मरीज ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने न सिर्फ उन पर कई बार नस्लीय टिप्पणी की, बल्कि इतनी बेरहमी से मारा कि उनकी एक आंख बुरी तरह घायल हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी आंख की रोशनी जाने का खतरा है। बताया जा रहा है कि हमलावर मरीज, स्टीफन, मानसिक रूप से बीमार है।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Indian killed in MilwaukeeIndian nurse attack FloridaIndian nurse attacked in FloridaIndian student murder in AmericaIndian student newsIndian student shotIndian student shot dead in USARacist attack on Indian in USARacist attack USATelangana student killed in MilwaukeeTelangana student USAअमेरिका में नस्लीय हमलाअमेरिका में नस्लीय हिंसाअमेरिका में भारतीयों पर हमलेतेलंगाना छात्र की हत्यातेलंगाना छात्र की हत्या अमेरिकाफ्लोरिडा में भारतीय नर्स पर हमलाभारतीय छात्र की गोली मारकर हत्याभारतीय नर्स पर हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article