नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कनाडा में फिर भारतीय मूल की छात्रा की गोली मारकर कर दी हत्या, इस महीने की दूसरी वारदात

कनाडा के हैमिल्टन में हरसिमरत नाम की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। वह बस स्टॉप पर खड़ी थी।
10:44 AM Apr 19, 2025 IST | Vyom Tiwari

कनाडा में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला है एक भारतीय छात्रा की हत्या का, जिसे हैमिल्टन शहर में गोली मार दी गई। ये छात्रा हरसिमरत रंधावा नाम की थी, जो कनाडा के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, हरसिमरत अपने काम पर जा रही थी और बस का इंतजार कर रही थी। उसी वक्त एक कार सवार शख्स आया और उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही हरसिमरत की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना को लेकर टोरंटो में भारतीय दूतावास ने दुख जताया है। दूतावास की ओर से बताया गया कि स्थानीय पुलिस जांच कर रही है और शुरुआती जानकारी में ये सामने आया है कि हरसिमरत इस मामले में सिर्फ एक निर्दोष पीड़ित थी, जिसे दो लोगों के आपसी झगड़े का शिकार होना पड़ा। भारतीय दूतावास का कहना है कि वो हरसिमरत के परिवार के संपर्क में हैं और पूरी मदद कर रहे हैं।

कैसे लगी छात्रा को गोली?

हैमिल्टन में एक दुखद घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि एक भारतीय छात्रा की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जांच में पता चला कि ये घटना दो लोगों के बीच झगड़े का नतीजा थी। एक काली कार में बैठे युवक ने सफेद रंग की सेडान कार पर गोली चलाई थी। उसी दौरान एक गोली बस स्टॉप पर खड़ी छात्रा को जा लगी, जो सीधा उसके सीने में लगी। फिलहाल पुलिस गोली चलाने वालों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी हुई है।

इसी महीने दो भारतियों की हुई हत्या 

कनाडा के हैमिल्टन शहर में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 7:30 बजे फायरिंग की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची, तो हरसिमरत नाम के युवक को सीने में गोली लगी थी और काफी खून बह चुका था। पुलिस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा सके। इससे कुछ दिन पहले, 5 अप्रैल को भी एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यानी अप्रैल के महीने में अब तक दो भारतीयों की हत्या हो चुकी है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Harsimrat Randhawa newsIndian killed Canada April 2025Indian student shot Canadaकनाडा गोलीकांड 2025कनाडा में भारतीय छात्र की हत्याहरसिमरत रंधावा न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article