नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

लाहौर में भारतीय राष्ट्रगान की धुन से गूंजा गद्दाफी स्टेडियम, फजीहत के बाद PCB ने ICC से मांगी सफाई

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गलती से बजा भारतीय राष्ट्रगान, PCB की हुई फजीहत। जानें पूरी खबर।
01:21 PM Feb 23, 2025 IST | Girijansh Gopalan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार क्रिकेट एक्शन पाकिस्तान में चल रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट का पहला मैच कुछ अलग वजह से चर्चा में आ गया। 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था, और इस मैच के दौरान एक गलती ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मुसीबत में डाल दिया। जैसे ही दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजने की बारी आई, स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजने से पहले गलती से भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गूंजने लगा। इस घटना ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ा दिया। गद्दाफी स्टेडियम में क्रिकेट का ये मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच था, लेकिन मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाने की प्रक्रिया में एक बड़ी चूक हो गई। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय ध्वज के पहले, स्टेडियम के साउंड सिस्टम से अचानक भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन' की धुन गूंजने लगी। इस गलती के कारण स्टेडियम में हलचल मच गई और वहां बैठे दर्शक चौंक गए। हालांकि, कुछ सेकेंड में ही इसे रोका गया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया।

PCB ने ICC को बताया जिम्मेदार

बता दें कि इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को ही दोषी ठहरा दिया है। भारत का राष्ट्रगान बजने से पीसीबी तमताए हुआ है, जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से पूरे मामले पर सफाई मांगी है। सूत्रों के मुताबिक पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए आईसीसी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

PCB की फजीहत, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

ये चूक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ी फजीहत साबित हुई। गद्दाफी स्टेडियम, जिसे हाल ही में करोड़ों रुपये खर्च कर अपग्रेड किया गया था, में इस तरह की गलती ने PCB की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। जैसे ही भारतीय राष्ट्रगान 'जन गण मन' की धुन स्टेडियम में गूंजने लगी, वहां बैठे लोग हैरान रह गए और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर इस गलती का वीडियो वायरल हो गया। इस पर लोगों ने मजाक बनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद कई लोगों ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस पर चुटकी ली और इसे पाकिस्तान की नाकामी के रूप में देखा।

कल दुबई में गूंजेगा भारतीय राष्ट्रगान

जहां लाहौर में गलती से भारतीय राष्ट्रगान बजा, वहीं 23 फरवरी को दुबई में स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में 'जन गण मन' पूरे जोश और सम्मान के साथ गूंजेगा। यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट राउंड से पहले सबसे अहम मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर लिया है, और अब उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। पाकिस्तान के लिए यह मैच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जरूरी है, जबकि भारत जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

यह घटना पाकिस्तान में क्रिकेट के फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है, और सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है। लोग इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़ी फजीहत मान रहे हैं, और इस पर खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान के लोग इस गलती पर हंसी मजाक कर रहे हैं, वहीं क्रिकेट फैंस इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी के रूप में देख रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक और भावनात्मक मुकाबला होता है। दोनों देशों के फैंस के बीच की गर्मी और मैच के दौरान की प्रतिस्पर्धा किसी भी अन्य मुकाबले से कहीं ज्यादा होती है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की राइवलरी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, और जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो उसका असर दुनियाभर में देखा जाता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों ही बहुत ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें:PM Modi Mauritius Visit:12 मार्च को PM मोदी का मॉरीशस दौरा, नेशनल डे पर होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर

 

Tags :
Champions Trophy 2025Champions Trophy anthem mistakeCricket blunder viral videoGaddafi Stadium errorIndia Pakistan cricket rivalryIndian National Anthem in LahoreLahore Gaddafi Stadium blunderLahore Stadium mistakeNational Anthem blunderPakistan National Anthem mistakePCB blunderक्रिकेट गलती वायरल वीडियोगद्दाफी स्टेडियम में गलतीचैंपियंस ट्रॉफी 2025चैंपियंस ट्रॉफी गान में गलतीपाकिस्तान राष्ट्रगान में गलतीपीसीबी गलतीभारत पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विताराष्ट्रगान में गलतीलाहौर गद्दाफी स्टेडियम में गलतीलाहौर में भारतीय राष्ट्रगान में गलतीलाहौर स्टेडियम में गलती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article