नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय दूतावास में हुआ हमला, की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ती नजर आई हैं। सिर्फ भारतीय दूतावास ही नहीं, बल्कि हिंदू मंदिर भी उनके निशाने पर हैं।
06:23 PM Apr 11, 2025 IST | Vyom Tiwari

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक बार फिर भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया गया है। दूतावास के मुख्य गेट पर किसी ने ग्रैफिटी बना दी है। यह तोड़फोड़ की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। विक्टोरिया पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही सच्चाई सामने लाने की कोशिश करेंगे।

पहले जानिए क्या है पूरा मामला?

10 अप्रैल की सुबह करीब 1 बजे, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में किसी ने तोड़फोड़ कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि दूतावास के मुख्य गेट पर ग्रैफिटी बनाई गई है।

इस घटना के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे हैं। अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह सब किसने किया और इसके पीछे मकसद क्या था।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास पर पहले भी हुए हमले 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास पर हमला होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई हमले हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से, किसी भी देश के दूतावास की सुरक्षा उस देश की ज़िम्मेदारी होती है जहां वह दूतावास मौजूद है।

खालिस्तान ने किया एम्बेसी पर हमला 

21 फरवरी 2023 को, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर के टारिंगा इलाके में बने भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया था। इसके अगले ही दिन, क्वींसलैंड में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान का झंडा लगाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस झंडे को वहां से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर भी हो रहा हमला

पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ती नजर आई हैं। सिर्फ भारतीय दूतावास ही नहीं, बल्कि हिंदू मंदिर भी उनके निशाने पर हैं। श्री शिव विष्णु मंदिर, श्री श्री राधा बल्लभ मंदिर और स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इन मंदिरों की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए।

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
Australia India tensionsembassy securityIndia Australia relationsIndian consulate attackIndian consulate attack MelbourneIndian embassy vandalismIndian embassy vandalizedinternational diplomacyKhalistan movement AustraliaKhalistan supporters AustraliaMelbourne graffiti newsMelbourne newsअंतरराष्ट्रीय विवादऑस्ट्रेलिया भारतीय दूतावास हमलाऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानीखालिस्तान समर्थक ऑस्ट्रेलियादूतावास तोड़फोड़दूतावास पर तोड़फोड़भारत ऑस्ट्रेलिया रिश्तेभारत विरोधी हमलाभारतीय दूतावास हमलामेलबर्न ग्रैफिटी घटनामेलबर्न समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article