नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मोदी की ट्रंप ने की जमकर तारीफ, पीएम मोदी को बताया टफ नेगोशिएटर

ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी मुझसे ज्यादा कड़े समझौते करने में माहिर हैं। उनका कोई मुकाबला नहीं है।
09:37 AM Feb 14, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी एक शानदार नेता हैं और उनसे बेहतर कोई समझौताकार नहीं। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी उनसे भी ज्यादा सख्त और कुशल वार्ताकार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं और दोनों देशों की दोस्ती को मजबूत बना रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने देश के हित को सबसे ऊपर रखते हैं और मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया, जिससे उनकी गहरी दोस्ती झलक रही थी। यह रिश्ता आज का नहीं, बल्कि सालों पुराना है। दोनों ने पुरानी तस्वीरें देखीं और मुस्कुराते हुए उन यादों को ताजा किया। ट्रंप ने भरोसा जताया कि इस मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी।

IMEC पर क्या बोले ट्रंप?

भारत-अमेरिका मिलकर बनाएंगे नया व्यापारिक मार्ग

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर एक नया व्यापारिक रास्ता बनाने पर सहमत हुए हैं। इस रास्ते को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) कहा जा रहा है।

क्या है IMEC?

यह गलियारा भारत से शुरू होकर इज़राइल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा। इसे दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक मार्गों में से एक बताया जा रहा है।

क्या होगा फायदा?

• यह नई सड़कें, रेलवे और समुद्र के नीचे केबल बिछाने में मदद करेगा।

• भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।

• वैश्विक व्यापार को आसान और तेज़ बनाएगा।

बड़ा निवेश, बड़ी योजना

ट्रंप ने बताया कि इस परियोजना को पूरा करने में बहुत सारा पैसा खर्च होगा, लेकिन इसका फायदा लंबे समय तक मिलेगा। भारत और अमेरिका मिलकर इसे सफल बनाने के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने पहले ही इस पर कुछ पैसे खर्च किए हैं, लेकिन हम इसे आगे बढ़ाने के लिए और भी पैसा खर्च करेंगे। ट्रंप ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज के इन ऐलानों के साथ, अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती अब तक सबसे मजबूत है, और मुझे यकीन है कि यह आगे भी बनी रहेगी। मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते, दो देशों के नेताओं के बीच, अब तक के सबसे अच्छे रिश्ते हैं।"

IMEC में भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला एक पूर्वी गलियारा और खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ने वाला एक उत्तरी गलियारा शामिल है। इसमें रेलवे, जहाज-रेल पारगमन नेटवर्क, और सड़क परिवहन मार्ग होंगे। 2023 में भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी ने IMEC पर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

अमेरिका भारत में बढ़ाएगा सैन्य बिक्री 

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा और F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने की दिशा में कदम बढ़ाएगा। उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की। ट्रंप ने बताया कि इस साल से भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने 2017 का जिक्र करते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी को फिर से शुरू किया था, और अब हम भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच सहयोग और मजबूत करेंगे। उनका कहना था कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखना बहुत जरूरी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऊर्जा आयात समझौतों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति और आसान तरीके से करेगा।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Bilateral Relationseconomic partnershipeconomic partnership India USenergy agreementsF35 fighter jetsg20global tradeIMECIMEC benefitsindiaIndia US IMECIndia US trade corridorIndia-US RelationsIndo-Pacificmilitary salesmodiModi Trump meeting highlightsModi-Trump meetingtrade corridortrumpTrump Modi meetingUSअमेरिका भारत व्यापारभारत अमेरिका रिश्तामोदी ट्रंप मुलाकात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article