नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हेलीकॉप्टर हादसा: न्यूयॉर्क में Siemens CEO अगस्टिन एस्कोबार के परिवार की दर्दनाक मौत, कुल 5 की जान गई

हडसन नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश, स्पेन से आए पूरे परिवार की मौत। हादसे ने हेलीकॉप्टर टूरिज्म की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
12:01 PM Apr 11, 2025 IST | Rohit Agrawal

Siemens ceo helicopter crash: न्यूयॉर्क की हडसन नदी के ऊपर आसमान में हँसी-खुशी उड़ रहा एक हेलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हुआ और पानी में जा गिरा। बता दें कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था इसमें एक स्पेनिश परिवार की छुट्टियाँ हमेशा के लिए खत्म हो गईं। दो वयस्क, तीन मासूम बच्चे समेत पायलट की जिंदगी इस भयानक दुर्घटना में छिन गई। हादसे के बाद गोताखोरों ने पानी से बमुश्किल शव निकाले। जिनमें से चार को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। राष्ट्रपति ट्रंप से लेकर स्थानीय लोग तक, सभी इस हादसे से स्तब्ध हैं। वहीं घटना के बाद से न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर सुरक्षा पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। आइए, इस हादसे के हर पहलू को करीब से देखें।

कैसे हुआ हादसा?

अमेरिका में दोपहर 3 बजे करीब न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स का एक बेल 206 हेलीकॉप्टर डाउनटाउन मैनहट्टन हेलीपोर्ट से उड़ा। स्पेन का एक पूरा परिवार जोकि अपना होलिडे एंजॉय करने आए थे इसमें सवार था। हडसन नदी के ऊपर से होते हुए यह जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज तक गया और फिर दक्षिण की ओर मुड़ा। लेकिन कुछ ही मिनट बाद, हेलीकॉप्टर उल्टा होकर नदी में जा गिरा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा कि रोटर ब्लेड टूट गए, हेलीकॉप्टर बेकाबू हुआ और पानी में धँस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवा में "बंदूक की गोली जैसी" आवाजें सुनाई दीं, और फिर सब कुछ खत्म। हादसे के बाद सिर्फ लैंडिंग गियर पानी के ऊपर दिख रहा था।

गोताखोरों की कोशिश भी रही नाकाम

हादसा होते ही न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के आपातकालीन दलों ने मोर्चा संभाला। FDNY और NYPD के गोताखोर पानी में कूद पड़े। चार शवों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। बाकी दो को जर्सी सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, मगर वहाँ भी उनकी साँसें थम गईं। मेयर एरिक एडम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "यह एक परिवार की सैर थी, जो त्रासदी में बदल गई। हमारा दिल उनके लिए रो रहा है।" हेलीकॉप्टर के मलबे को नदी से निकाल लिया गया, लेकिन सवाल बरकरार है—ऐसा क्यों हुआ?

ट्रंप की संवेदना: "फुटेज देखकर दिल दहल गया"

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "हडसन नदी में यह हेलीकॉप्टर हादसा भयानक है। पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे समेत छह लोग अब हमारे बीच नहीं हैं। वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो गए। पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना।" ट्रंप ने भरोसा दिलाया कि परिवहन सचिव सीन डफी और उनकी टीम इसकी जाँच कर रही है। जल्द ही हादसे की वजह साफ होगी। लेकिन उनके इस बयान से एक बात तो साफ है—यह त्रासदी अमेरिका के शीर्ष स्तर तक पहुँच गई है।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसे कोई नई बात नहीं। 2018 में ईस्ट रिवर में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें पाँच यात्रियों की मौत हुई। उस वक्त दरवाजे खुले रखे गए थे ताकि लोग फोटो ले सकें। 2009 में हडसन नदी के ऊपर एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर और निजी प्लेन टकरा गए थे, जिसमें नौ लोग मरे थे। इस साल जनवरी में वाशिंगटन डीसी के पास एक मिलिट्री हेलीकॉप्टर और जेट की टक्कर में 67 लोगों की जान गई थी। इन हादसों के बाद FAA ने कई नियम सख्त किए, लेकिन 10 अप्रैल का यह क्रैश फिर से खतरे की घंटी बजा रहा है। लोग पूछ रहे हैं—क्या पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने का सिलसिला अब बंद होगा?

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने टैरिफ पर क्यों लगाया 90 दिन का ब्रेक? कैसे एक वीडियो ने बदल डाली बाजी

US Tariff: भारत पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ स्थगित...अमेरिका से आई क्या राहत की खबर?

Tags :
FAAhelicopter tourismHudson River crashNew York helicopter accidentNTSB investigationNYC tragedySpanish family deadTrump statement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article