नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हिजबुल्लाह का इजरायल पर बड़ा हमला: 165 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, कई लोग घायल

इजरायल के उत्तरी शहरों पर हुए भीषण हमले में आयरन डोम भी रहा नाकाम, हाइफा और गैलिली में गिरीं सबसे ज्यादा मिसाइलें
07:33 AM Nov 12, 2024 IST | Vyom Tiwari

Hezbollah attack on Israel: इजरायल इन दिनों दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। एक तरफ गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध जारी है, तो दूसरी ओर लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह से मुकाबला कर रहा है। इस बीच सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी शहरों पर बड़ा हमला किया। इस हमले में 165 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और वाहनों में आग लग गई।

हमले की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इजरायल की मशहूर वायु रक्षा प्रणाली 'आयरन डोम' भी कई मिसाइलों को रोकने में नाकाम रही। हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर में 90 से अधिक मिसाइलें दागीं, जबकि गैलिली क्षेत्र में लगभग 50 रॉकेट दागे गए।

हमले में हुई जान-माल की क्षति

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। उत्तरी शहर बिइना में हुए रॉकेट हमले में 27 साल की एक महिला, 35 साल के एक युवक और एक साल की बच्ची को चोटें आईं।

हमले के बाद सड़कों पर खड़े कई वाहनों में आग लग गई और रिहायशी इलाकों में कई इमारतें ढह गईं। मिसाइलें शहरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी गिरीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

हालांकि, इजरायली रक्षा बलों का दावा है कि उनकी 'आयरन डोम' प्रणाली ने कई रॉकेटों को बीच में ही नष्ट कर दिया। लेकिन कुछ रॉकेट हाइफा खाड़ी के आबादी वाले क्षेत्रों में भी गिरे।

हमले का समय और इराकी आतंकियों का दावा

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इससे पहले इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा था कि लेबनान के साथ युद्धविराम की दिशा में कुछ प्रगति हुई है। लेकिन इस हमले ने शांति की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

इस बीच, इराकी सशस्त्र समूहों ने भी दक्षिणी और उत्तरी इजरायल में तीन हमले करने का दावा किया है। इराक के इस्लामिक प्रतिरोध बलों ने कहा कि उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल करके इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्रों में रणनीतिक लक्ष्यों को निशाना बनाया।

 

यह भी पढ़े :

ब्रिटेन, इटली और जापान मिलकर बनाएंगे दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान, प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

सऊदी अरब और ईरान के सैन्य प्रमुखों की ऐतिहासिक मुलाकात: क्या बदल रहे हैं मध्य पूर्व के समीकरण?

Tags :
165 missiles fired by HezbollahHezbollah attack on IsraelHezbollah Israel tensionsHezbollah missile attack on Israelinjuries in Israel attackIsrael Hezbollah conflictIsrael Hezbollah updatesIsrael missile strikeMiddle East conflict newsmissile attack on Israelइजरायलइजरायल पर मिसाइल हमलाइजरायल मिसाइल हमलाइजरायल हिजबुल्लाह अपडेटइजरायल हिजबुल्लाह संघर्षगाजामध्य पूर्व संघर्ष समाचारहमले में घायल लोगहिज़बुल्लाहहिजबुल्लाह इजरायल तनावहिजबुल्लाह ने दागीं 165 मिसाइलेंहिजबुल्लाह मिसाइल हमला इजरायल परहिजबुल्लाह हमला इजरायल पर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article