नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा, हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया

इजरायल हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है। वहीं बेरुत में शुक्रवार को हुए इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह के भी मारे जानी की खबर है।
01:53 PM Sep 28, 2024 IST | Shiwani Singh

इजरायल हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है। माना जा रहा है कि बेरुत में शुक्रवार को हुए इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के साथ उसकी बेटी जैनब नसरल्लाह भी मारे गए हैं।

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।'' हालांकि हिज्बुल्लाह की तरफ से नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ेंः हिजबुल्लाह को तबाह करने के लिए इजरायल की नई रणनीति, लेबनान में घुसेगी सेना!

IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने क्या बताया

IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि कि हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। नसरल्लाह के साथ दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों की भी मौत हो चुकी है। डेनियल ने बताया कि इजरायल इंटेलिजेंस एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हिज्बुल्लाह का सेंट्रल हेडक्वार्टर बेरूत के दाहियेह क्षेत्र में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में है। जानकारी के बाद हमारे एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर टारगेटेड अटैक किया।

डेनियल के मुताबिक इजरायली सेना ने यह हमला तब किया जब हिज्बुल्लाह की सीनियर लीडरशिप अपने हेडक्वार्टर में इजरायल के खिलाफ हमले को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे।

वहीं, आईडीएफ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने  नसरल्लाह की मौत पर कहा कि यह टूलबॉक्स में टूल का अंत नहीं है।  हमारा संदेश साफ और सीधा है, जो भी मारे देश ( इजरायल) के नागरिकों को डराने या धमकाने की कोशिश करेगा , हम जानते हैं कि उन तक कैसे पहुंचना है।

इजरायल ने रातभर की बंमबारी

बता दें कि शुक्रवार को इजरायली फाइटर जेट्स ने दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर रात भर बमबारी की थी।  इस हमले में कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इजरायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिज्बुल्लाह ने वहां के आवासीय इमारतों में हथियार स्टोर करके रखा था।

Tags :
Hassan Nasrallah deathHassan Nasrallah killHizbullah Chief Hassan Nasrallah killHizbullah Chief Nasrallah killIDFIsrael Hizbullah warIsraeli Defense Forcesइजरायल डिफेंस फोर्सइजरायल हिज्बुल्लाह युद्धहसन नसरल्लाह मौतहिज्बुल्लाहहिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article