इजरायल पर हमास का रॉकेट अटैक! अश्कलोन में धमाके, 12 घायल – नेतन्याहू ने दिए पलटवार के आदेश
रविवार को फिलिस्तीन के हमास संगठन ने इजरायल के दक्षिणी इलाकों की तरफ कई रॉकेट दागे। इनमें से ज़्यादातर रॉकेट इजरायल की डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिए। हमास का कहना है कि उन्होंने ये हमला गाज़ा में इजरायली कार्रवाई के जवाब में किया है।
इजरायली सेना के मुताबिक करीब 10 रॉकेट छोड़े गए, जिनमें ज़्यादातर को समय रहते रोक लिया गया। वहीं, इजरायल के चैनल 12 ने बताया कि दक्षिणी शहर अश्कलोन में कुछ रॉकेट गिरे, जिससे कम से कम 12 लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।
This is just one neighborhood in Israel hit by Hamas rocket fire tonight.
Hamas continues to hide behind Gazan civilians while firing at Israeli civilians.
We will continue to defend Israelis from the threat of terrorism. pic.twitter.com/AO5psGRfRq
— Israel Defense Forces (@IDF) April 6, 2025
घटनास्थल पर भेजी गईं टीमें
इजरायल की इमरजेंसी सेवाओं ने बताया कि एक शख्स छर्रे लगने से जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है. टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया. वहीं, इमरजेंसी सर्विस द्वारा जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि एक कार बुरी तरह से टूटी हुई है और सड़क पर मलबा फैला हुआ है.
इजरायली सेना ने जारी किया आदेश
गाजा पट्टी पर हुए एक हमले के तुरंत बाद, इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया आदेश जारी किया। इसमें डेर अल-बलाह शहर के कई इलाकों के लोगों से कहा गया कि वे अपने घर छोड़ दें। सेना ने इसकी वजह पहले हुई रॉकेट फायरिंग को बताया और चेतावनी दी – "यह हमले से पहले आखिरी चेतावनी है।"
इसके कुछ समय बाद, इजरायल ने उस रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया जिससे पहले गाजा से प्रोजेक्टाइल दागे गए थे। उधर, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को इजरायली हमलों में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है।
इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने जा रहे थे। रास्ते में उनके रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने उन्हें रॉकेट हमले की जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेतन्याहू ने इन हमलों का ज़ोरदार जवाब देने का निर्देश दिया है और हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की मंज़ूरी दी है।
This is the exact moment a Gazan rocket slammed into Ashkelon today.
This is why Hamas must be dismantled. Completely. Relentlessly. Permanently. pic.twitter.com/fxPW9DDSXI
— Jews Fight Back 🇺🇸🇮🇱 (@JewsFightBack) April 7, 2025
हमले में 12 लोगों के घायल होने की खबर
इजरायल के चैनल 12 टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्कलोन के बाजिलाई अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गाजा से रॉकेट हमले के बाद कम से कम 12 लोग हल्के रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज किया गया है।
19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच 15 महीने लंबे संघर्ष के बाद युद्धविराम का पहला चरण शुरू हुआ था। इस समझौते के तहत लड़ाई रोकने, हमास द्वारा पकड़े गए कुछ इजरायली बंधकों को रिहा करने और कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने की बात शामिल थी।
हालांकि, दो महीने बाद 19 मार्च को इजरायल ने जानकारी दी कि उसने गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में दोबारा जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बीच, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सीजफायर की बातचीत में रुकावट डालने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि अब तक गाजा में इजरायली हमलों में 50,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़े:
.